बैंगलोर में एशिया के सबसे बड़े एयर शो का आगाज हो चुका है.
यह एयर शो छह दिन तक चलेगा.
इस एयर शो में भारत दुनिया भर के देशों के आगे अपना शक्तिप्रदर्शन कर रहा है.
इस एयरशो के बीच पश्चिमी हथियार कंपनियों की नजरें भारत के बाजार पर हैं.
दो साल में एक बार होने वाला यह शो 'एरो इंडिया' दुनिया की सबसे अहम सैन्य प्रदर्शनियों में गिना जाता है.
येलाहांका एयर फोर्स स्टेशन पर यह शो 11 फरवरी तक चलेगा.
ये एयरशो भारतीय वायुसेना ने डीआरडीओ के साथ मिल कर आयोजित किया है.
9वीं बार हो रहे इस शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने किया.
1996 से आयोजित किए जा रहे इस शो में हिस्सा ले रहे देशों की संख्या हर बार बढ़ती चली जा रही है.
इस साल एयर वाइस मार्शल झेंग युआनलिन के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल भी भाग ले रहा है.
2011 में हुए शो में 29 देशों से 600 से ज्यादा कंपनियों ने शिरकत की थी. उस वक्त यह प्रदर्शनी 75 हजार वर्ग मीटर के इलाके में हुई.
इस साल की प्रदर्शनी 1,25,000 वर्ग मीटर में फैली हुई है और 27 देशों से 700 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया है.
इसमें बेल्जियम, बल्गारिया, इटली, इजराइल, रूस, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन के पवेलियन भी लगे हैं.
यहां ऑस्ट्रिया, स्पेन, स्वीडन, ब्राजील, रोमानिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स, जापान, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हैं.
शो के दौरान हवाई कलाबाजी दिखाई जा रही है. भारतीय वायुसेना की सारंग टीम ध्रुव हेलीकॉप्टरों के साथ हवाई करतब दिखा रही है तो तो रूस के रशियन नाइट्स भी अपना कमाल दिखा रहे हैं.
इस साल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने पहले से ज्यादा रूचि दिखाई है और कुल मिला कर छोटी और बड़ी दोनों ही कंपनियां बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं.
शो के दौरान बैंगलोर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्थानीय पुलिस के साथ साथ सीआईएसएफ सुरक्षा बल और गरुड़ कमांडो भी तैनात किए गए हैं.
चारों तरफ सीसीटीवी की मदद से चौकसी रखी जा रही है और काउंटर टेरोरिज्म और बॉम्ब स्क्वैड को भी चौकस किया गया है.