बॉलीवुड कपल रणबीर और कैटरीना फिल्म 'इनसाइड आउट' की स्क्रीनिंग पर साथ देखे गये. दोनो साथ में काफी सहज दिख रहे थे. मूवी
डेट पर इस कपल ने अमेरिकन 3डी कम्प्यूटर एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट' देखी.
मूवी डेट पर कैटरीना सफेद टी-शर्ट और डेनिम में दिखीं. 'इनसाइड आउट' एक अमेरिकन 3डी कम्प्यूटर एनिमेटेड फिल्म है. फिल्म को
पिक्सार एनिमेशन स्टूडियोज् और वॉल्ट डिज्नी ने मिलकर बनाया है.
रणबीर और कैटरीना के साथ आदित्य रॉय कपूर भी फिल्म देखने पहुंचे. आदित्य फिल्म 'फितूर' में कैटरीना के साथ दिखाई देने वाले हैं.
हाल ही में 30 साल के हुए एक्टर अर्जुन कपूर भी फिल्म की स्क्रीनिंग में दिखे. वह बहुत जल्द आर बाल्की की फिल्म में नजर आने वाले हैं.
आलिया भट्ट अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद में छुट्टियां मनाकर कर आ गई हैं. उनके कंधे की इंजरी अभी ठीक नही हुई है. आलिया काफी
क्यूट दिख रहीं थी.
फिल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल भी 'इनसाइड आउट' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंचे.