scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम

अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 1/25
भारतीय रेल अब बेहद आरामदायक कोच तैयार कर रहा है, जिसे 'अनुभूति' नाम दिया गया है.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 2/25
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक आधुनिक 'अनुभूति' कोच जोड़ा जाएगा.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 3/25
इसके ठेके के लिए दो कंपनियां रेस में हैं.
Advertisement
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 4/25
अनुभूति कोच में मिनी पैंट्री भी होगी.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 5/25
अनुभूति कोच इस साल से कुछ शताब्दी ट्रेनों में लगेंगे.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 6/25
शौचालय भी अन्य कोचों के मुकाबले कई सुविधाओं वाला और साफ सुथरा होगा.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 7/25
सभी 17 शताब्दी ट्रेनों में इसे लगाने का विचार है.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 8/25
बंसल को इस महिला यात्री का आइडिया काफी पसंद आया.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 9/25
महिला ने कहा कि कोच में मोबाइल पर बातचीत करने का एक अलग स्थान निर्धारित हो ताकि जो यात्री शांति से यात्रा करना चाहते हैं, वह सहयात्रियों के मोबाइल पर हो रही बातचीत से परेशान ना हों.
Advertisement
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 10/25
यह भी विचार दिया गया कि सीटों के बीच लगे स्पेस भी अधिक हो.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 11/25
महिला ने विचार व्यक्त किए कि कोच के अंदर का डेकोरेशन शानदार हो, वाशरूम बेहतर हो, सीट अधिक आरामदायक रहे.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 12/25
महिला यात्री ने कहा कि शताब्दी ट्रेन में ऐसा कोच होना चाहिए जो एक्जीक्यूटिव क्लास से भी बेहतर हो.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 13/25
तभी एक महिला यात्री ने उनके पास आकर अपने विचार व्यक्त किए.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 14/25
रेल मंत्री को ये आइडिया तब मिला था जब वह रेल मंत्री बनने के बाद एक बार वह चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन से दिल्ली आने के लिए खड़े थे.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 15/25
रेल मंत्री पवन बंसल को अनुभूति कोच का विचार चंडीगढ़ की एक महिला यात्री से मिला.
Advertisement
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 16/25
इन कोचों को अनुभूति कोच कहा जाएगा और इनका किराया भी ज्यादा होगा.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 17/25
कुछ गाड़ियों में एक ऐसा कोच लगाया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं और सेवाओं की व्यवस्था होगी.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 18/25
लोगों की अधिक सुविधाजनक सफर की जरूरत को पूरा करने के लिए रेलवे शुरुआती तौर पर कुछ चुनी हुई रेलगाडियों में एक-एक ऎसी अत्याधुनिक सुविधाओं और सेवाओं वाले डिब्बे लगाएगी.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 19/25
बजट भाषण में पवन बंसल ने कहा कि राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की लोकप्रियता के बाद अब और अधिक सुविधाजनक रेलवे सफर की मांग की जा रही थी.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 20/25
कोच के निर्माण में फाइबर का यूज होगा.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 21/25
सीट अन्य ट्रेनों की अपेक्षा काफी आरामदायक है.
Advertisement
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 22/25
इसमें स्टेशनों की अनाउंसमेंट होगी, जिसके लिए हर कोच में जगह-जगह स्पीकर लगे हैं.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 23/25
इसमें थर्ड एसी चेयर कार होगा.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 24/25
इस ट्रेन में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल होगा जो कि आंखों के लिए बेहतर होती है.
अनुभूति कोच में प्लेन जैसा ऐशो-आराम
  • 25/25
बजट भाषण में बंसल ने कहा है कि इस कोच का किराया अलग से चार्ज किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement