बिग बॉस अब 11वें हफ्ते में प्रवेश कर रहा है, खेल और मुश्किल हो गया है. इसी को देखते हुए आज बिग बॉस खेल में नया मोड़ लेकर आएंगे.
सुबह इस प्रक्रिया को शुरू करते हुए, बिग बॉस घर के सदस्यों से कहते हैं कि वे खुद को जोड़ियों मे बांट लें और नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने तक एक-दूसरे के साथ हथकड़ी पहनकर रखें.
सब अपने दोस्तों को चुनने लगते हैं लेकिन बिग बॉस खुद जोड़ियां बनाने का फैसला लेते हैं.
काम्या को घर की कप्तान होने के नाते इस प्रोसेस से दूर रहने के लिए कहा जाता है और वे घर के एक सदस्य को खुले तौर पर नॉमिनेट भी कर सकती हैं. यानी आज भी भरपूर मजा आने वाला है.
एंडी और अरमान और इसी तरह गौहर और तनिषा की जोड़ी बनती है.
एली और सोफिया का एक साथ जोड़ा जाता है, दोनों एक जैसे कपड़े पहनती हैं और खुद को बीबी ट्विन्स कहती हैं.
फिर सभी जोड़ियों को कन्फेशन रूम में जाने के लिए कहा जाता है और नॉमिनेशन के लिए आपसी सहमति से कुछ नाम लेने के लिए कहा जाता है. उन्हें तीन नाम लेने होते हैं.
जहन्नुमवासियों ने अपना शैतानी भरा चेहरा 'बिग बॉस' के घर में दिखा दिया है. देर रात जब हर कोई सो रहा था, तब कुशाल, गौहर और अरमान जागे. उन्हें भूख लगी हुई थी, और उन्होंने वह बर्गर चुराने का फैसला किया, जो 'बिग बॉस' ने उनको भेजे थे. उन्होंने छोटी-सी खिड़की से जन्नत की ओर जाने का फैसला किया ताकि वे खाने को वहां से ट्रांसफर कर सकें.
एक-एक करके आसिफ, अरमान और कुशाल जन्नत की ओर गए और जैसे ही उन्होंने बर्गर चुराने के लिए फ्रिज खोला तो वैसे ही अलार्म बज गया. घर के सभी सदस्य जाग गए.
घर की कप्तान काम्या ने कहा कि अगर उन्होंने दोबारा घर में घुसने की कोशिश की तो इसकी सख्त सजा मिलेगी, उनका सुबह का ब्रेकफास्ट भी उन्हें नहीं मिल सकता है. लेकिन इससे पहले कप्तान कोई सजा दे पाता, बिग बॉस ने जहन्नुमवासियों के सारे बेड वापस ले लिए.
जब उन्होंने 'बिग बॉस से लड़कियों के बिस्तर वापस करने के लिए कहा तो 'बिग बॉस' ने कहा कि लड़कियों के बिस्तर तभी वापस मिलेंगे जब सभी लड़के पिंजरे में रात गुजारें. अरमान ने ऐसा करने के लिए हां कर दी. जहन्नुमवासियों ने मना कर दिया कि उन्हें बेड नहीं चाहिए. लेकिन अरमान ने आगे बढ़कर पिंजरे में बैठना स्वीकार कर लिया. लड़कियों को उनके बिस्तर मिल गए.
इस हफ्ते तबादला दिवस सभी घरवालों के लिए चौंकाने वाला रहने वाला है क्योंकि सबकी प्लानिंग धरी रह जाने वाली हैं.
जहन्नुमवासी बाल कटवाने की बहादुरी के लिए अपूर्वा का नाम लेते हैं और एली का नाम खराब प्रदर्शन के लिए लेते हैं. जन्नतवासी बढ़िया प्रदर्शन के लिए शिल्पा का नाम लेते हैं जबकि खराब के लिए आसिफ का.
बिग बॉस काम्या और कुशाल को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वे घर के अपने-अपने हिस्से के बाकी सदस्यों से चर्चा करके टास्क में अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले लोगों के नाम लें. ताकी तबादला किया जा सके.
जहन्नुमवासी इस फैसले से खुश हो जाते हैं जबकि जन्नतवासी इससे थोड़ा परेशान नजर आते हैं. जन्नत में सिर्फ शिल्पा ही खुश होती हैं क्योंकि अब वे अपने पति अपूर्वा के साथ रह सकेंगी.
'बिग बॉस' में जो तमाशा हो वह कम. इसकी झलक आज रात को ही देखिएगा. 'बिग बॉस' कहते हैं कि घर में इन्फेक्शन फैल गया है, जिसका इलाज उन्होंने निकाला है. वे शिल्पा और अनिता को लेबोरेटरी में बुलाते हैं. जब वे लैब में घुसते हैं तो उन्हें गोबर की बदबू आती है.
वहीं सामने एक टब में गोबर भरा पड़ा होता है. वे उनसे जहन्नुम की ओर से एक नाम लेने के लिए कहते हैं जो इस गोबर वाले टब में दो घंटे बिता सके. अगर यह जहन्नुमवासी इस टास्क को करने से मना कर देता है तो जन्नतवासियों को एक पॉइंट मिल जाएगा. काफी बातचीत के बाद शिल्पा और अनिता एली का नाम लेते हैं. एली जब लैब में आती हैं तो यह सब देखकर चौंक जाती हैं, और उसे करने से मना कर देती हैं. इससे जन्नतवासियों को एक पॉइंट मिल जाता है.
'बिग बॉस' फिर से जहन्नुमवासियों से पूछते हैं कि कोई टास्क करना चाहता है. एली के फीडबैक और आपसी बातचीत के बाद रतन आगे आती हैं. शुरू में वे झिझकती हैं, लेकिन बाद वे टास्क को कर लेती हैं.
काम्या और गौहर के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई है. आंसू बहने और दिलासा देने का दौर 'बिग बॉस' में शुरू हो चुका है.इस लड़ाई का बीज उस समय पड़ा था जब बिग बॉस ने गौहर से टास्क में जहन्नुमवासियों में से सबसे अच्छा करने वाले दो सदस्यों का नाम लेने के लिए कहा था. तो गौहर ने अपना और कुशाल का नाम ले लिया था. लेकिन काम्या इस बात से कतई सहमत नहीं थी.
काम्या ने अपनी इस नाराजगी का इस वीकेंड पर सलमान खान के सामने इजहार भी किया. काम्या ने कहा कि वे गौहर के फैसले से खुश नहीं है और यह अपूर्वा थे जो जन्नत में जाना डिजर्व करते थे.
बिग बॉस के घर के नए सदस्य आसिफ अजीम ने पहले ही दिन घर में जोश की नई लहर पैदा कर दी है. सुबह, जब कुशाल और गौहर आपस में बात कर रहे होते हैं, आसिफ उनके साथ बातचीत करने लगते हैं और जहन्नुमवासियों के साथ भी घुलने-मिलने की कोशिश करते हैं.
आसिफ, कुशाल और गौहर आपस घुलने-मिलने लगते हैं. काम्या और प्रत्युषा इस तिकड़ी के बारे में बतियाना शुरू हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि संग्राम को जहन्नुम में जाकर शांति मिल रही है और जहन्नुमवासियों को योग सिखाने का काम करते हैं.
बाद में, बिग बॉस आसिफ को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और दो जन्नतवासियों को कप्तान की भूमिका निभाने के लिए नॉमिनेट करने को कहते हैं. नाम की घोषणा करने का उनका आधार घर के सदस्यों से बातचीत रहेगा, आसिफ तनिषा और अरमान का नाम लेते हैं.
पिछले हफ्ते के उलट, बिग बॉस जहन्नुवासियों से बैलेट सिस्टम के जरिये कप्तान चुनने के लिए कहते हैं. तनिषा को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, और वह लगातार दूसरे हफ्ते भी कप्तान बन जाती हैं. अरमान इस फैसले से नाखुश हो जाते हैं और कहते हैं कि सबको कप्तान बनने का मौका मिलना चाहिए.
दोपहर में, घर के सदस्य लग्जरी बजट पर चर्चा करने के लिए जुटते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि सिर्फ जहन्नुवासियों को ही उनकी पसंद की चीजें मांगने का अधिकार होगा. उनके पास लग्जरी बजट के तहत मांगी चीजों को कभी मांगने का अधिकार रहेगा. शाम को बिग बॉस जन्नतवासियों से कहते हैं कि वे विशिंग वॉल से जाकर कुछ मांगें.
काम्या को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और उस मुद्दे पर बात करने के लिए कहा जाता है जिसकी वजह से गौहर से उनकी लड़ाई हुई थी. काम्या कहती हैं कि गौहर राजनीति कर रही हैं और यह बात उनको चुभ रही है. वे फिर अपनी बेटी को याद करके रोने लगती हैं. बिग बॉस उन्हें आश्वासन देते हैं कि उनकी बेटी ठीक-ठाक है, वे चिंता न करें.
दिन का अंत शिल्पा को सौंपे गए एक टास्क से होता है, जिसमें आसिफ को घर के अन्य सदस्यों से रू-ब-रू कराना है. इसके तहत घर के हर सदस्य को एक दूसरे को उसकी विशेषताओं के आधार पर टैग देना होगा.
तनिषा इस सेशन को लीड करती हैं. इसके दौरान काम्या गौहर को झूठी कह देती हैं और हंगामा होता है.
टीवी शो 'बिग बॉस' ज्यों-ज्यों आगे बढ़ता जा रहा है, इसका रोमांच भी दूना होता जा रहा है.
'बिग बॉस' के मेहमानों के बीच आपसी खींचतान अब साफ तौर पर बढ़ती नजर आ रही है.
लगता है कि एक-दूसरे की बुराई और हर किसी को पीछे छोड़ देना ही मेहमानों का एकमात्र लक्ष्य रह गया है.
वैसे मेहमान दर्शकों को भरपूर मसाला परोसने में पीछे नहीं रह रहे हैं.
'बिग बॉस' की यही खास बात तो दर्शकों को बांधे रखती है.
'बिग बॉस' शो की कडि़यां अब तेजी से करवट लेती नजर आ रही हैं.
तनिषा और एंडी को आज घर के काम को लेकर उलझते देखा जा सकेगा. तनिषा घर के सदस्यों में काम बांटती हैं, तो एंडी को लगता है कि उन पर कुछ ज्यादा ही प्रेशर बनाया जा रहा है.
एंडी तनिषा के आरोपों को झेल नहीं पाता है और वो उस पर चिल्ला पड़ता है. एंडी कहता है कि तनिषा अनफेयर हैं और सब बातों को ध्यान में नहीं रख रही हैं.
एंडी और तनिषा की यह जंग काफी भयंकर हो जाती है और मामले को शांत करने के लिए शिल्पा को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है. जंग और तनाव के बीच ही तो कहानी पनपती है. अब यह देखना मजेदार होगा कि यहां बने रिश्ते आगे के माहौल में किस तरह रंग बदलते हैं.
बिग बॉस के घर में सेलीब्रिटीज को आठ दिन हो चुके हैं. घर से सबसे पहले हेजल बाहर हुईं.
एक हफ्ते में ही बिग बॉस के घर में गुटबंदी शुरू हो गई है. गौहर को पिछले हफ्ते जन्नत से जहन्नम भेज दिया गया.
जहन्नम में गौहर की दोस्ती सबसे ज्यादा कुशल से नजर आ रही है और दोनों एकसाथ वक्त भी गुजारते हैं.
वहीं, घर में एंडी को झाड़ू लगाता देख उन्हें बाई नाम से पुकारा जाता है.
वहीं, आठवें दिन बिग बॉस के घर में रजत रवैल डिप्रेशन में चले जाते हैं.
रजत अपने घर वालों को याद करता है जन्नतवासियों से अपनी बात शेयर करता है.
रजत की बिगड़ती सेहत को देखकर तनीषा बिग बॉस से रजत के लिए घर में डॉक्टर भेजने को कहती है.
अपनी बेटी को याद करके बिग बॉस के सामने रोते हुए रजत.
बिग बॉस से बात करती हुई शिल्पा अग्निहोत्री. शिल्पा को हेजल ने एंजल का खिताब भी दिया.
बिग बॉस के घर में अब ग्रुप बनने शुरू हो गए हैं. कुशल और अरमान कोहली के बीच कई बार नोंक-झोंक हुई है.
बिग बॉस के घर में अब रजत को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा.