प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह के कुछ ऐसे रोचक पल जो कैमरे में कैद हो गए. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इस समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस तस्वीर को देखकर हम भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीद तो कर ही सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी ही गर्मजोशी से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का स्वागत किया. दोनों के चेहरे की चमक काफी कुछ बयां कर रही है.
टीम बीजेपी में हर किसी का चेहरा खिला हुआ था. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सुषमा स्वराज और उमा भारती की ये तस्वीर बहुत खूबसूरती से कैमरे में कैद की गई है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी का झंड़ा गाड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले अमित शाह इस दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का स्वागत करते नजर आए. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक-दूसरे पर निशाना साध चुके दोनों दिग्गज लगता है सब भुलाकर मिले इस समारोह में.
बॉ़लीवुड के दबंग सलमान खान कुछ इस अंदाज में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में.
पीएम मोदी दिल्ली में शपथ ले रहे थे तो गांधीनगर में उनका परिवार टीवी पर उन्हें शपथ लेते देख रहा था. इस दौरान उनकी मां की आंखें खुशी से छलक पड़ीं.
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की. इस तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी नजर आ रहे हैं.
कुछ इस अंदाज में मंच पर शपथ लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेते हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शपथ दिलाई.
मंच पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रणाम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले ट्वीट करके कहा था कि मुझे आपका आशीर्वाद और सहयोग चाहिए.
... और इस तरह नरेंद्र मोदी बन गए हमारे देश के नए प्रधानमंत्री.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो बीजेपी के सभी दिग्गजों ने उनका स्वागत किया.
अरुण जेटली लोकसभा चुनाव में भारी मतों से हारे लेकिन कैबिनेट में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में शामिल हुईं स्मृति ईरानी. स्मृति ईरानी को भले ही अमेठी में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद मिल गया.