क्रिकेट के लिए साल 2012 बेहद ही अनोखा रहा. जहां एक तरफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खेल को अलविदा कहा. वहीं रिकॉर्डों के लिहाज से भी काफी अहम साल रहा.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने 29 अगस्त 2012 को हर तरह के क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी. स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए सौ टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें 50 में वह कप्तान थे.
टीम इंडिया के मिस्टर स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1996 में की थी. उन्होंने पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. लक्ष्मण ने भारत की ओर से 134 टेस्ट मैच खेले हैं और 8,781 रन बनाए हैं.
एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 298 रनों से करारी शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने बोर्डर-गावस्कर सीरीज को 4-0 से जीत लिया.
तस्मानिया में जन्में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी रहे हैं. पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम बनके उभरी थी.
महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने मार्च महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 36 सैकड़ों की मदद से 13288 रन बनाए थे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सौरव गांगुली ने आईपीएल से संन्यास ले लिया. गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर की एक भूल ने उन्हें समय पूर्व ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने को मजबूर कर दिया. बाउचर को टॉन्टन में इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के खिलाफ टीम के अभ्यास मैच के शुरुआती दिन बेल लगने से चोट लग गई थी. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने जमाल हुसैन को स्टंप आउट किया और बेल बाउचर की आंख में लग गई.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों की छक्के छुड़ाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 13 जुलाई 2012 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
3 टेस्ट मैचों का तीसरा और आखिर टेस्ट मैच 51 रनों से जीत कर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का ताज इंग्लैंड से छीन लिया. साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी.
माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नाबाद 329 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बना डाले. इसी सीरीज में उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा और ऐसा करने वाले वे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान बने.
भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में डेविड वार्नर ने 180 रन की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में 95 रन की पारी खेलकर नया रिकॉर्ड बनाया.
दुबई में इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 71 रनों से हराकर पाकिस्तान ने इतिहास रच डाला. यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ किसी सीरीज को क्लीन स्वीप किया था.
भारत के विराट कोहली को पिछले 12 महीने में बेजोड़ प्रदर्शन का ईनाम आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर के रूप में मिला.
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने आईसीसी के वार्षिक पुरस्कार समारोह में तीन पुरस्कार अपने नाम किए, जिसमें साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी शामिल है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया, जबकि 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड' पर भी उन्होंने कब्जा जमाया.
कैंसर से जंग जीतकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने खेल जगत के सामने एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया. युवराज ने कैंसर से उबरकर सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. इस मैच में उन्होंने 34 रन बनाए.
लगभग एक साल के इंतजार के बाद सचिन तेंदुलकर ने शतकों के शतक का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सचिन ने यह कारनामा एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में किया. सचिन ने अब तक टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े हैं.
बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 2 रन से हराकर पाकिस्तान ने एशिया कप जीत लिया. पाकिस्तान के 236 रनों के जवाब में बांग्लादेश 234 रन ही बना सका.
क्लिंट मेकाय (5-28) की शानदार गेंदबाजी के बूते कंगारुओं ने श्रीलंका को 16 रनों से हराकर सीबी सीरीज पर कब्जा कर लिया. गौरतलब है कि भारत भी इस वनडे सीरीज का हिस्सा था.
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 36 रन से हराकर वेस्टइंडीज टी 20 वर्ल्ड कप की नई चैंपियन टीम बन गई. इस तरह वेस्टइंडीज ने पूरे 33 साल बाद कोई वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है.
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में 123 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टी 20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर बनाने और क्रिकेट के इस प्रारूप में दो शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी इस पारी से टी 20 का रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि उनका शतक किसी भी टी 20 अंतरराष्ट्रीय और टी 20 वर्ल्ड कप के छोटे से इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है.
श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार ओवर में दो मेडन ओवर किये तथा आठ रन देकर छह विकेट लिये जो क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी अजंता मेंडिस के नाम पर ही था.
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स टीम ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 मैच का फाइनल मुकाबला हाइवेल्ड लॉयन्स को दस विकेट से हराकर जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में सलामी बल्लेबाज माइकल लंब द्वारा खेली गई 42 गेंदों पर 82 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ये महत्वपूर्ण मुकाबला बहुत ही आसानी से जीत लिया.
मनविंदर बिसला (89) की सर्वश्रेष्ठ पारी और जैकस कालिस (69) के साथ की गई शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने फाइनल में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा लिया.
एसएमएस विवाद के कारण दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में सुलह होने के बाद पीटरसन की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई.