साल 2012 में खेल का महाकुंभ ओलंपिक हुआ. ओलंपिक में पहली बार भारत ने पदकों की संख्या को 6 तक पहुंचाया. इसके अलावा उसैन बोल्ट और माइकल फेल्प्स का भी जादू देखने को मिला. पेस और भूपति के विवाद ने भी इस साल खूब सुर्खियां बटोरी.
भारत के निशानेबाज विजय कुमार ने शानदार सफलता हासिल करते हुए लंदन ओलंपिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता.
नारंग ने क्वालीफाईंग राउंड में 598 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया था. फाइनल में उन्होंने 103.1 अंक जुटाए और कुल 701.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.
भारत की महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को लंदन ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबले मे हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
साइना नेहवाल ने ओलंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.
सुशील कुमार ने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में लगातार दूसरी बार पदक जीतकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले सुशील पहले भारतीय एथलीट बने. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के 60 किलो वजन वर्ग के रेपेचेज प्ले ऑफ मुकाबले में उत्तर कोरिया के जांग म्यांग री को हराकर कांस्य पदक हासिल किया था.
जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक खिताब बरकरार रखा. बोल्ट को 2012 में बेस्ट एथलीट के खिताब से भी नवाजा गया.
दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक का 18वां स्वर्ण पदक जीतकर कुल पदकों की संख्या 22 पर पहुंचा दी. फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक की चार गुणा सौ मीटर मेडले रिले स्पर्धा में जीत दर्ज की और इसी के साथ फेल्प्स का ओलंपिक सफर समाप्त हुआ.
भारतीय हॉकी टीम का लंदन ओलंपिक में शर्मनाक प्रदर्शन रहा. 11वें और 12वें स्थान के प्ले ऑफ में भी बदस्तूर हार जारी रही, जिसमें उसे दक्षिण अफ्रीका की कमजोर टीम से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
तीरंदाज दीपिका कुमारी के नंबर वन बनने के बाद लंदन ओलंपिक में उनसे लोगों को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि दीपिका ने सबको निराश किया.
इटली के मौजूदा 50 किलोमीटर पैदल चाल चैंपियन एलेक्स श्वाजेर ने स्वीकार किया कि उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया है और उनका करियर अब खत्म हो गया है. डोपिंग के दोषी पाये जाने के कारण उनका नाम लंदन ओलंपिक से हटा दिया गया था.
विश्व और यूरोपीय चैंपियन स्पेन यूरो 2012 फुटबॉल चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में इटली को 4-0 से रौंदकर इतिहास रचते हुए लगातार तीन बड़े खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बना.
भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के तनाव भरे रैपिड गेम टाईब्रेकर में इजरायल के बोरिस गेलफेंड को हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार विश्व खिताब जीता.
रेड बुल टीम के सबास्टियन विटेल ने शानदार सफलता अर्जित करते हुए लगातार दूसरी बार इंडियन ग्रां पी खिताब जीता.
सेरेना विलियम्स ने 2012 में यूएस ओपन और विंबल्डन का खिताब जीता.
बेलारूस की तीसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता जिससे वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बनीं.
महिला टेनिस खिल़ाडी मारिया शारापोवा ने वर्ष 2012 के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया.
भारत की सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया.
नोवाक जोकोविच ने इस साल का ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया. बेहतरीन खेल दिखाने के अलावा वह इस साल अपनी इंजरी के चलते भी थोड़े परेशान रहे.
क्लेकोर्ट के बेताज बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रच दिया.
रोजर फेडरर ने 2012 में विंबल्डन का खिताब अपने नाम किया. इस तरह से फेडरर के ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 17 हो गई.
एंडी मरे ने 2012 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया. मरे का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा इसके अलावा मरे ने लंदन ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक हासिल किया.
लंदन ओलंपिक में टेनिस में पुरुष डबल्स मुकाबलों के लिए भारत को बड़ा झटका तब लगा जब महेश भूपति और लिएंडर पेस ने साथ में खेलने से इनकार कर दिया. भूपति और रोहन बोपन्ना दोनों ने लिएंडर पेस के साथ डबल्स में खेलने से मना कर दिया. दोनों ने इस बारे में खेल मंत्री को आधिकारिक चिट्ठी भी लिखी थी.
2012 में लिएंडर पेस के साथ अलग होने के बाद भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति कुछ समय साथ खेलने के बाद रोहन बोपन्ना से भी अलग हो गए. भूपति अगले एटीपी सत्र में कनाडा के डेनियल नेस्टर के साथ जबकि रोहन बोपन्ना अमेरिका के राजीव राम के साथ खेलेंगे.
भारतीय बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज ने 2012 में वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती. 27 साल की उम्र में 8 खिताब जीतकर पंकज ने रिकॉर्ड भी बनाया.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने भारतीय ओलंपिक संघ को सस्पेंड कर दिया है. ये फैसला अभय चौटाला के चुनाव को लेकर उठाया गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का कहना है कि चुनाव उसके नियमों के मुताबिक नहीं हुआ है.