बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की खास जगह है. अपनी ऐक्टिंग, खूबसूरती और आवाज से प्रियंका आज सबके दिलों पर राज कर रही हैं.
प्रियंका की फिल्म 'जंजीर-2' सितंबर में रिलीज हो रही है.
फिल्म 'बर्फी' के बाद प्रियंका के अभिनय के सब कायल हो गए हैं.
अपनी हर फिल्म में प्रियंका नए स्टाइल के साथ आती हैं.
हाल ही में प्रियंका का अंतरराष्ट्रीय सिंगल 'एक्जॉटिक' लॉन्च हुआ है.
प्रियंका के अंतरराष्ट्रीय सिंगल एल्बम 'एक्जॉटिक' में उन्होंने कुछ देसी रंग भी भरें हैं.
बॉलीवुड में प्रियंका का स्टाइल बहुत पसंद किया जाता है.
हर खास इवेंट में अपने ड्रेस और मेकअप से प्रियंका आकर्षण का केंद्र बनती हैं.
अपने आने वाली फिल्म 'गुंडे' में प्रियंका कैबरे करते भी दिखेंगी.
इस साल प्रियंका की तीन बड़ी फिल्में 'गुंडे', 'जंजीर-2' और 'कृष-3' रिलीज होगी.
प्रियंका, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज़ मेरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में भी काम कर रही हैं जो अगले साल रिलीज़ होगी.
इंडियन हो या वेस्टर्न प्रियंका पर हर पोशाक खूब फबती है.
प्रियंका के फैन्स उन्हें साड़ी में देखना भी बेहद पसंद करते हैं. साड़ी में उनके गाने 'देसी गर्ल...' के ठुमकों को शायद ही कोई भूल पाए.
प्रियंका के अंतरराष्ट्रीय सिंगल 'एक्जॉटिक' में प्रियंका बिकनी में नजर आएंगी.
अपने किरदार के मुताबिक प्रियंका अपने लुक को बदल लेती हैं. मुक्केबाज मैरी कॉम की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म के लिए भी प्रियंका ने अपना लुक बदला है.
अपने सेक्सी लुक और प्रोफेशनल व्यवहार की वजह से प्रियंका चोपड़ा को कई लोग बॉलिवुड की एक आदर्श अभिनेत्री मानते हैं.
प्रियंका का स्टाइल उनकी बहन परिणिति को भी खूब पसंद है.
प्रियंका के स्टाइल और लुक्स की हर लड़की दीवानी है.
अपने नए इंटरनेशनल एल्बम में प्रियंका ने इंटरनेशनल रैपर पिटबुल के साथ खूब ठुमके लगाए हैं. प्रियंका के यह ठुमके बहुत चर्चा में भी रहे.
बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ प्रियंका के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए.