रूसी सुंदरी इरिना शायक पिछले दो सालों से फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ डेटिंग कर रही हैं.
26 साल की रूसी मॉडल ने हाल ही में चाइनीज लॉन्जरी ब्रांड 'ला कवर' के नए कैंपेन के लिए हॉट फोटोशूट करवाया.
इस तस्वीर में इरिना शायक साटन की बेडशीट पर रेड लेस वाली टू पीस बिकिनी पहने नजर आईं. इस लुक में वे कुछ ज्यादा ही आकर्षक लग रही थीं.
चाइनीज लिंजरी ब्रांड ला कवर के नए कैंपेन में रूसी मॉडल इरिना शायक ने जमकर अपने हुस्न के जलवे दिखाए.
रूसी ने कई रंगों के लॉन्जरी में फोटोशूट करवाकर तापमान बढ़ाया.