हवाई में बीच पर इरिना और उनके साथी पुरुष मॉडल ने खूब मस्ती की.
मॉडल इरिना श्याक स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए टॉपलेस हुईं.
दोनों मॉडल ने रेत पर जमकर मस्ती की और शूट भी किया.
इरिना ने इस तरह के फोटो शूट से माहौल रंगीन बना दिया.
इरिना ने हवाई बीच की सुनहरी रेत पर इस तरह से अपनी अदाएं बिखेरीं.
कलरफुल टू पीस में भी इरिना ने खूब फोटो शूट कराया.
शूटिंग के दौरान इरिना पर स्प्रे करता एक क्रू सदस्य.
एक सेल्फी भी हो जाए इरिना.
देखो, मैं कैसी लग रही हूं.
समुद्र के पानी में भी अपनी अदाएं दिखाने से बाज नहीं आयीं इरिना.
कैमरे को पोज देतीं इरिना श्याक.
शूटिंग करते हुए थक गईं तो ड्रिंक पीकर अपने को ढंडा रखने की कोशिश करतीं इरिना.
समुद्र के पानी में भी जमकर मस्ती की इरिना ने.
शायद क्षितिज के पार कुछ ढूंढ रही हैं इरिना.
समुद्र में उभरी एक चट्टान पर बैठी इरिना और फोटो शूट की तैयारी करते क्रू सदस्य.
समुद्र के नीले-हरे पानी में भी इरिना ने बड़े ही आराम से शूटिंग की.
याहू... फोटो शूट हो गया, चलो अब घर चलते हैं.
क्या आपकी नजर हवाई बीच की इस गोल्डन कलर की रेत की तरफ गई.
फोटो शूट के दौरान साथियों के साथ मस्ती करतीं इरिना.
शायद इरिना को गाने का भी शौक है.
इरिना श्याक फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड हैं.
हे.. रुको! मैं आ रही हूं.
फोटो शूट के बाद एक क्रू सदस्य इरिना को टॉवल थमाता हुआ.
हवाई बीच पर स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए फोटो शूट करवातीं इरिना.
साथी मॉडल और क्रू सदस्यों के साथ हल्के-पुल्के लम्हों में इरिना.
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए फोटो शूट करवातीं इरिना.