इंडियन टेलीविजन अवार्ड (आईटीए) समारोह में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे.
आईटीए अवार्ड समारोह में मशहूर डांसर और अभिनेता जावेद जाफरी भी एक अलग अंदाज में पहुंचे.
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र भी आईटीए अवार्ड समारोह में नजर आएं.
एकता कपूर भी इस समारोह में एक अलग अंदाज में नजर आईं.
गायक अदनान सामी भी आईटीए अवार्ड समारोह में नजर आएं.
डोली बिंद्रा भी इस मौके पर अपने ही अंदाज में दिखीं.
इस ड्रेस में धर्मेंद्र काफी आकर्षक नजर आएं.
गायिका अलका याज्ञिक भी इस समारोह में पहुंची.
अभिनेता पंकज धीर भी आईटीए अवार्ड समारोह में नजर आएं.
अभिनेता गौरव चोपड़ा के साथ मौनी राय भी इस समारोह में एक साथ नजर आए.
छोटे पर्दे की कलाकार भैरवी के चेहरे पर अवार्ड जीतने की खुशी साफ नजर आ रही है.
प्रतिज्ञा धारावाहिक से मशहूर हुई पूजा गौर भी इस समारोह में नजर आईं.
अभिनेत्री प्रीति झिंगानिया भी इस अवार्ड समारोह में पहुंची.
युवा निर्देशक फरहान अख्तर भी आईटीए अवार्ड समारोह में पहुंचे.
आईटीए अवार्ड समारोह में अंकिता लोखंडे भी दिखीं.
अभिनेता राम कपूर अपनी पत्नी गौतमी के साथ इस समारोह में दिखें.
कलर्स चैनल पर देने वाले उतरन धारावाहिक के चर्चित चेहरे नंदीश संधु, टीना दत्ता और रश्मि देसाई भी इस समारोह में पहुंचे.
अभिनेत्री युविका चौधरी भी इस समारोह में दिखीं.
जेस रंधावा इस समारोह में अपने पति संदीप सोपरकर के साथ पहुंची.
अभिनेता अनुप सोनी के साथ उनकी पत्नी जूही बब्बर भी इस समारोह में पहुंची.
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी इस समारोह में नजर आईं.
अश्का गोरडिया भी इस अवार्ड समारोह में नजर आईं.
छोटे पर्दे की नायिका ऐश्वर्या सखुजा भी इस समारोह में नजर आईं.
छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता कंवलजीत भी इस अवार्ड समारोह में पहुंचे.
रतन राजपूत भी इस अवार्ड समारोह में पहुंची.
अम्मा जी के किरदार से मशहूर हुई मेघना मलिक भी इस समारोह में पहुंची.
अभिनेता सुधीर पांडे भी आईटीए अवार्ड समारोह में नजर आएं.
आईटीए अवार्ड समारोह में आई मेहमान मीडिया को पोज देती हुई.
अवार्ड समारोह में आए मेहमान मीडिया को पोज देते हुए.
आईटीए अवार्ड समारोह में बॉलीवुड के जाने माने सितारों ने की शिरकत.
आईटीए अवार्ड समारोह में टीवी के जाने माने सितारों ने की शिरकत.
आईटीए अवार्ड समारोह के दौरान लाल और काले रंग के परिधानों में आई यह मेहमान काफी आकर्षण लग रही हैं.
आईटीए अवार्ड समारोह को अपनी हंसी से गुलजार करती एक मेहमान.
आईटीए अवार्ड समारोह खास रूप से टीवी के कार्यक्रमों के लिए होता है.
आईटीए अवार्ड समारोह में आई सेक्सी बेब्स पोज देती हुईं.
छोटे पर्दे की अभिनेत्री शिल्पा शकलानी भी इस समारोह में पहुंची.
अवार्ड समारोह में बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों ने की शिरकत.
आईटीए अवार्ड समारोह में आई मेहमान मीडिया को पोज देती हुईं.
रश्मि देसाई भी इस अवार्ड समारोह में पहुंची.
आईटीए अवार्ड समारोह में टीवी के तमाम सितारों ने की शिरकत.