scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर

ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 1/10
'रागिनी एमएमएस 2' का गाना 'बेबी डॉल मैं सोने दी' अविवादित रूप से साल 2014 का नंबर वन आइटम सॉन्‍ग है. गाने के बोल और म्‍यूजिक अपने आप में इतना बेहतरीन है कि लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं सकते. उस पर सनी लियोन की अदाओं ने इस गाने को और भी ज्‍यादा मदमस्‍त बना दिया है.
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 2/10
सलमान खान की फिल्म हो और आइटम नंबर न हो ये तो हो ही नहीं सकता. सलमान की 'किक' से नरगिस फाकरी को भी काफी किक मिली है. सलमान का ठुमका, सलमान की आवाज और उनके साथ एक खूबसूरत बाला, सुपरहिट गाने का मसाला तैयार था 'मेनू यार न मिला...' को खूब सारे हिट्स मिले.
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 3/10
वरुण धवन, इलियाना डिक्रूज और नरगिज फाखरी स्‍टारर फिल्‍म 'मै तेरा हीरो' का गाना 'सारी नाइट बेशर्मी की हाइट...' हर पार्टी, डिस्को और गाड़ी में फुल साउंड में बजा. पार्टियों की शान रहे इस गाने का हमारी लिस्ट में होना तो बनता हैै.
Advertisement
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 4/10
'असलाम-ओ-इशकुम...' इरशाद कामिल जैसे अपने ही शब्द गढ़ते हैं और प्रियंका चोपड़ा अपने जादू से उसको नया ही मतलब दे देती हैं. 'गुंडे' फिल्म का ये गाना लोगों की जबान पर खूब चढ़ा.
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 5/10
हर तीसरी लड़की फेसबुक पर खुद को ड्रामा क्वीन लिखती है. जब इस सार्वभौमिक नारे पर पूरा गाना ही आ जाए तो सोचिए क्या होगा..अजी होना क्या है गाना चार्ट में नंबर 1 आ जाएगा. यही अंजाम हुआ सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्‍टारर फिल्‍म 'हंसी तो फंसी' के गाने 'ये छोरी बड़ी ड्रामा क्‍वीन है' का.
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 6/10
फिल्म 'देसी कट्टे' में कैलाश खेर की तैयार देसी धुनों पर क्‍लॉडिया ने गजब ढाया और बता दिया आइटम नंबरों की दुनिया में वो भी किसी से कम नहीं हैं.
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 7/10
सनी लियोन आइटम नंबरों की दुनिया की क्वीन बन चुकी हैं. जब उन्होंने अपने 'पिंक लिप्स...' की तारीफ की तो हर कोई उनके सामने पानी मांगता नजर आया. 'हेट स्टोरी-2' का यह गाना फिल्म से भी ज्यादा पॉपुलर हुआ.
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 8/10
सलमान खान और अक्षय कुमार एक ही गाने में नजर आए तो इससे अच्छा नजारा क्या हो सकता है. फिल्म 'फगली' के 'ओ तेरी...' गाने में ये दोनों सुपरस्टार साथ नजर आए
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 9/10
'ढिश्‍क्‍याऊं' फिल्‍म के आइटम नंबर 'तू मेरे टाइप का नहीं...' में शिल्पा शेट्टी ने जब ठुमके लगाए तो लोगों के कलेजे में पुराने दर्द जागे. लेकिन अफसोस ये गाना उस मुकाम को नहीं छू पाया जहां इस साल के दूसरे आइटम नंबर पहुंचे.
Advertisement
ये हैं साल 2014 के आइटम नंबर
  • 10/10
'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' फिल्म में सिर्फ एक ही चीज फेमस हुई, सनी लियोन का आइटम नंबर 'शेक द बूटी...'. इस गाने की बदौलत टॉप 10 में सनी ने अपनी बादशाहत कायम रखी है.
Advertisement
Advertisement