कॉस्मोपॉलिटन की एडिटर नंदिनी भल्ला ने भारत और अमेरिका में हाल ही में संपन्न अवार्ड समारोहों के दौरान फैशनेबल विनर्स का चयन किया है. आप भी देखें और बतायें कि क्या आप भी इनकी पसंद से सहमत हैं?
Best Cut-outs
फिल्मफेयर अवार्ड में दीपिका पादुकोण बनाम गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में क्रिस्टीन वीग.
किसका पहनावा बेहतर?- दीपिका पादुकोण
क्रिस्टीन वीग की ड्रेस, एक चादर के समान प्रतीत होती है जिसमें त्रिकोणीय कट लगाए गए हैं. वहीं दीपिका पादुकोण की ड्रेस उन पर ज्यादा स्वाभाविक लग रही है. आखिर सेक्सी अवतार ही तो ज्यादा ग्लैमरस लगता है.
Best Bold Colour
फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में अनुष्का शर्मा बनाम एसएजी अवार्ड्स में फ्रेडा पिंटो.
किसका पहनावा बेहतर? दोनों
फ्रेडा पिंटो के हॉट पिंक अवतार और अनुष्का शर्मा के विक्टोरिया बैकहम अवतार के बीच में विजेता चुन पाना आसान नहीं है. दोनों ही अपने इन बोल्ड रंग वाले परिधान में बेहतरीन लग रहे हैं.
Best Slit
स्टारडस्ट अवार्ड्स में जिया खान बनाम गोल्डन ग्लोब्स में इवा लोंगोरिया.
किसका पहनावा बेहतर? जिया खान
आमतौर पर इवा अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. पर यह ड्रेस उन पर ज्यादा नहीं जंच रही है. वहीं जिया खान को बेहतरीन चयन का फायदा मिला है और यह बोल्ड ड्रेस उन्हें विनर बनाती है.
Best Plunge Neckline
एसएजी अवार्ड्स में जाएमी एलेक्जेंडर और स्टारडस्ट अवार्ड्स में मोनिका डोगरा.
किसका पहनावा बेहतर? दोनों
इस अवतार में दोनों ही अभिनेत्रियां बेहतरीन लग रही हैं. एक तरफ जाएमी की काले रंग की गाउन सेक्सी है तो दूसरी तरफ मोनिका डोगरा का यह बोल्ड अंदाज आपके दिल को लुभाएगा.
Best Lace
एसएजी अवार्ड्स में मायिम बायलिक बनाम कलर्स स्क्रीन अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण.
किसका पहनावा बेहतर? दीपिका पादुकोण
अमेरिकी अभिनेत्री मायिम बायलिक की इस ड्रेस का रंग तो बेहतरीन है पर हमें मंत्रमुंग्ध नहीं करता. वहीं दीपिका पादुकोण हरे रंग की इस बैकलेस ड्रेस के जरिए फैशन स्टेटमेंट देने में कामयाब होती हैं.
Best Black + Gold
गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में हेलेन मिर्रेन बनाम कलर्स स्क्रीन अवार्ड्स में सोनाक्षी सिन्हा.
किसका पहनावा बेहतर? हेलेन मिर्रेन
इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच सोनाक्षी सिर्फ आधे अंकों से पिछड़ गईं. दोनों की ड्रेस अद्भुत है. पर फीटिंग के मामले में सोनाक्षी सिन्हा चूक जाती हैं.
Best Classic-Strapless
एसएजी अवार्ड्स में लिया मिशेल बनाम फिल्मफेयर अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा.
किसका पहनावा बेहतर? प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने इस अवतार में अपने पुराने हॉलीवुड लुक पर अच्छा काम किया है. वहीं लिया मिशेल मजबूरन बनाई गई एक डॉल की तरह दिखती हैं.
Best Embellishment
जी सिने अवार्ड्स में यामी गौतम बनाम गोल्डन ग्लोब्स अवार्डस में कैरी वाशिंगटन.
किसका पहनावा बेहतर? कैरी वाशिंगटन
कैरी का यह ड्रेस उन्हें सकारात्मक लुक देता है जो उनके रंग के साथ भी मेल खाता है. वहीं यामी गौतम अपने बालों के कारण मात खा जाती हैं.
Best 'Train' Dress
एसएजी अवार्ड्स में जेनिफर लॉरेंस बनाम फिल्मफेयर अवार्ड्स में श्रुति हसन.
किसका पहनावा बेहतर? श्रुति हसन
जेनिफर के लिए इस अवार्ड की रात तो यादगार थी पर यह ड्रेस कमजोरी की तरह उभरता है. वहीं श्रुति हसन की ड्रेस उनकी खूबसूरती के साथ निखर कर आती है.
Best White
कलर्स स्क्रीन अवार्ड्स में चित्रांगदा सिंह बनाम गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में लिया मिशेल.
किसका पहनावा बेहतर? लिया मिशेल
दरअसल इन दोनों अभिनेत्रियों की जंग में जीत ड्रेस पर नहीं बल्कि किसने उसका बेहतर इस्तेमाल किया है इसपर आधारित है. जहां लिया इस ड्रेस में काफी स्वाभाविक लग रही हैं वहीं चित्रांगदा को और स्वाभाविक होने की जरूरत है.