जैकलीन फर्नांडिस आने वाली फिल्म 'रमैया वस्तावैया' में आइटम सॉन्ग 'जादू की झप्पी' में नजर आएंगी. प्रभुदेवा की फिल्म में अपने आइटम नंबर को लेकर जैकलीन काफी उत्साहित हैं.
'जादू की झप्पी' संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई' में इस्तेमाल किया गया था. संजू बाबा की 'जादू की झप्पी' ने देशभर में खूब तारीफें बटोरी.
जैकलीन ने अपने आइटम सॉन्ग के लॉन्च पर कहा, 'मुझे नहीं लगता ये फ्रेज संजय दत्त से कोई भी दूर कर सकता है. वो इस लाइन को सबसे पहले इस्तेमाल करने वाले हैं. उम्मीद करती हूं कि उनके डायलॉग की तरह ही मेरा गाना भी हिट हो जाए.'
जैकलीन ने कहा, 'मैं पहली बार कोई आइटम नंबर कर रही हूं. ये मेरे कंफर्ट जोन से बाहर है. लेकिन इस गाने के बोल मुझे अच्छे लगे.'
जैकलीन ने कहा, 'वैसे भी मुझे प्रभुदेवा के साथ डांस करने का मौका मिल रहा था जिसे मैं छोड़ नहीं सकती थी.'
जैकलीन ने कहा, 'गाने की शूटिंग से एक दिन पहले मैंने प्रभुदेवा को डांस दिखाया. वो मेरे डांस से खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि मेरा डांस रोबोटिक है. उन्होंने मुझे दिल से डांस करने के लिए कहा और मैंने इस पर खूब रिहर्सल की.'