scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

शोपियां: बंकर में रहते थे आतंकी, सर्च में मिला गोला-बारूद का जखीरा

शोपियां: बंकर में रहते थे आतंकी, सर्च में मिला गोला-बारूद का जखीरा
  • 1/6
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का जोरदार अभियान जारी है. इस बीच सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शोपियां के जेनपुरा में भारी मात्रा में छुपा कर रखा गया गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की ओर से छुपाई गई अन्य विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. (फोटो-अशरफ वानी)
शोपियां: बंकर में रहते थे आतंकी, सर्च में मिला गोला-बारूद का जखीरा
  • 2/6
सुरक्षाबलों को दाचू जेनपुरा के बागों में लश्कर आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके आधार पर शोपियां पुलिस ने 44 आरआर और 178 बीएन सीआरपीएफ के साथ सुबह के समय में ही सर्च अभियान शुरू कर दिया.  (फोटो-अशरफ वानी)
शोपियां: बंकर में रहते थे आतंकी, सर्च में मिला गोला-बारूद का जखीरा
  • 3/6
सर्च के दौरान ढलान वाली एक जगह पर जमीन के अंदर आतंकियों के ठिकाने का पता चला जिसे नष्ट कर दिया गया था. (फोटो-अशरफ वानी)
Advertisement
शोपियां: बंकर में रहते थे आतंकी, सर्च में मिला गोला-बारूद का जखीरा
  • 4/6
नष्ट किए गए आतंकियों के गुप्त ठिकाने से 02 UBGL ग्रेनेड, 03 चीनी ग्रेनेड, एक AK 47 मैगजीन के साथ 20 AK47 राउडंस, एक रेडियो सेट, खाने-पीने सामान बरामद किया गया. इसके अलावा भारी मात्रा में गोला-बारूद भी यहां से मिला है. (फोटो-अशरफ वानी)
शोपियां: बंकर में रहते थे आतंकी, सर्च में मिला गोला-बारूद का जखीरा
  • 5/6
जांच के लिए विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. (फोटो-अशरफ वानी)
शोपियां: बंकर में रहते थे आतंकी, सर्च में मिला गोला-बारूद का जखीरा
  • 6/6
पुलिस स्टेशन जेनपुरा में इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है. (फाइल-पीटीआई)
Advertisement
Advertisement