scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा

जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 1/30
संभलपुर, 24 अक्तूबर: गैर कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि केंद्र     सरकार संविधान के संघीय स्वरूप को तहसनहस कर रही है.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 2/30
संभलपुर, 24 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि पूर्व में सहयोगी पार्टी रही बीजद ने उड़ीसा में बिना कोई कारण बताएं गठबंधन को समाप्त कर दिया था और दोनों दलों की राज्य इकाइयों के बीच संबंध तनावपूर्ण है.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 3/30
संबलपुर, 24 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार में पहले पायदान पर कौन हैं, इस बारे में तो पहले से सवालिया निशान लगा हुआ था ,अब सरकार के ‘पद सोपान’ तैयार करने से इस बारे में भी सवाल उठने लगे हैं कि पार्टी में दूसरे नंबर पर कौन है.
Advertisement
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 4/30
बारगढ़, 23 अक्तूबर: संप्रग को स्वतंत्रता के बाद की सबसे ‘भ्रष्ट’ और ‘अयोग्य’ सरकार करार देते हुए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने  कहा कि अगर उनकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से समाप्त होगा और विदेशों में जमा पूरा कालाधन वापस लाया जाएगा.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 5/30
संभलपुर, 24 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि पूर्व में सहयोगी पार्टी रही बीजद ने उड़ीसा में बिना कोई कारण बताएं गठबंधन को समाप्त कर दिया था और दोनों दलों की राज्य इकाइयों के बीच संबंध तनावपूर्ण है.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 6/30
बारगढ़, 23 अक्तूबर: संप्रग को स्वतंत्रता के बाद की सबसे ‘भ्रष्ट’ और ‘अयोग्य’ सरकार करार देते हुए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने  कहा कि अगर उनकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से समाप्त होगा और विदेशों में जमा पूरा कालाधन वापस लाया जाएगा.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 7/30
रांची, 21 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  यहां जोर देकर कर कहा कि भारत के विकसित होने में सबसे बड़ी बाधा भ्रष्टाचार और कुशासन है और इन दोनों का खात्मा कर भाजपा देश का नवनिर्माण करेगी.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 8/30
रायपुर, 23 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि नक्सलवाद के पनपने के पीछे सिर्फ सिर्फ सामाजिक आर्थिक कारण ही नहीं रहे हैं, बल्कि नक्सली लोकतंत्र के खिलाफ हैं और हिंसा क जरिए सत्ता हथियाना चाह रहे हैं.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 9/30
रायपुर, 22 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि केंद्र सरकार तेलंगाना के रूप में नए साल का तोहफा दे.
Advertisement
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 10/30
पोर्ट ब्लेयर: भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मांग की है कि सीबीआई को भ्रष्टाचार एवं घोटालों की जांच के लिए स्वायत्त बनाया जाना चाहिए.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 11/30
रांची 21 अक्तूबर: झारखंड की अर्जुन मुंडा सरकार को  अपनी पार्टी से उस समय और ताकत मिली जब वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने यहां भरी सभा में लोगों के सामने उनके काम काज की सराहना की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 12/30
कोलकाता, रांची, 21 अक्तूबर: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘सबसे कमजोर’’ प्रधानमंत्री बताने के अपने बयान का बचाव करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  कहा कि वह जो कुछ कह रहे हैं वह ‘साफ-साफ’ कह रहे हैं.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 13/30
कोलकाता, 21 अक्तूबर: भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  दावा किया कि बांग्लादेश को प्रस्तावित जमीन हस्तांतरण के मामले में असम को कठिनाईयां महसूस हो रही हैं जबकि तीस्ता जल बंटवारा पर समझौते को लेकर पश्चिम बंगाल में दिक्कतें आ रही हैं.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 14/30
कोलकाता, 21 अक्तूबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अन्ना हजारे के निर्वाचित प्रतिनिधियों को वापस बुलाने की मांग का विरोध करते हुए  कहा कि यह देश को निरंतर अस्थिरता की ओर ले जायेगा.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 15/30
कोलकाता, 21 अक्तूबर: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक बार फिर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  कहा कि वह सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं जिसके चलते उनकी सरकार में ‘कई अंग निष्क्रिय होने के बाद अंत नजदीक’ होने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
Advertisement
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 16/30
गुवाहाटी, 20 अक्तूबर: भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने  कहा कि संप्रग सरकार की घरेलू और विदेशी, दोनों ही नीतियां ‘असफल’ हैं और देश के सिर्फ बांग्लादेश से अच्छे संबंध हैं.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 17/30
गुवाहाटी, 20 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि वह सरकार के खिलाफ तभी बोले जब लोकतंत्र को बचाने का कार्य करने वाले उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 18/30
ईटानगर, 20 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के काल में घोटालों के कारण विदेश में भारत की छवि धुमिल हो रही है लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के कदम उठाने में अनिर्णय की स्थिति के कारण कुशासन और महंगाई की समस्या उत्पन्न हुई है.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 19/30
ईटानगर, 20 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 20/30
निजामाबाद (आंध्रप्रदेश), 19 अक्तूबर: तेलंगाना मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने  कहा कि संप्रग सरकार को अनिर्णय की स्थिति समाप्त करते हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए जरूरी विधेयक पेश करना चाहिए.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 21/30
आदिलाबाद (आंध्र प्रदेश) 18 अक्तूबर: संप्रग सरकार पर तेलंगाना मुद्दे में जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  कहा कि केंद्र अलग राज्य की स्थापना के लिए शीतकालीन सत्र में एक विधेयक लाए और उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी.
Advertisement
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 22/30
नागपुर, 18 अक्तूबर: कथित भूमि घोटाले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की गिरफ्तारी के चलते हुई शर्मिन्दगी को जाहिरा तौर पर स्वीकार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  कहा कि अगर उनकी पार्टी भी भ्रष्टाचार की समस्या से जूझती रही तो फिर वह ‘भ्रष्ट’ कांग्रेस के खिलाफ जीत नहीं पायेगी.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 23/30
नागपुर, 18 अक्तूबर: उपचुनावों के नतीजों को ‘महत्वपूर्ण’ करार देते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस की हार लोगों के ‘गुस्से’ का नतीजा है. आडवाणी ने साथ ही कहा कि उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 24/30
नागपुर, 17 अक्तूबर: भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने  संप्रग सरकार से संसद के शीतकालीन सत्र में काले धन पर एक श्वेत पत्र लाने की मांग की.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 25/30
करीब 40 दिनों की जन चेतना यात्रा के दौरान अरूणाचल प्रदेश में आडवाणी ने आरोप लगाया, राष्ट्रमंडल खेल, 2जी स्पेक्ट्रम, मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसाइटी समेत आठ बड़े घोटालों से दुनिया में भारत की गढे मेहनज से बनाई गई छवि धुमिल हुई है.’
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 26/30
आडवाणी ने  आरोप लगाया कि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी गठबंधन राजनीति की दुहाई देकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने में विफल रही है जिसके कारण लोगों की कीमत पर कुशासन और महंगाई बढ़ी है.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 27/30
आडवाणी ने कहा कि आर्थिक मंदी के दौरान जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस जैसे देशों ने स्विटजरलैंड पर वहां धन जमा करने वालों के बारे में जानकारी देने के लिए दबाव बनाया.
Advertisement
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 28/30
उन्होंने कहा कि देश का विदेशों में जमा काला धन यदि वापस लाया जाए तो सभी छह लाख गांवों में जनता की मौलिक आवश्यकताएं पूरी करने के साथ ही उनका विकसित भी किया जा सकेगा और यही वास्तव में भारत का पुनर्निर्माण होगा.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 29/30
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘लेकिन मैं पूरी तरह से चुनावी सुधार के पक्ष में हूं, विशेषकर चुनावों में धनबल के इस्तेमाल के मुद्दे पर.’ आडवाणी ने कहा कि उनकी पार्टी वर्ष 1970 से ही चुनावी सुधार की बात कर रही है. उस समय वह राज्यसभा के सदस्य थे और अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा में थे.
जनचेतना यात्रा: आडवाणी के बयान और तस्‍वीरें | आडवाणी की रथयात्रा
  • 30/30
भाजपा नेता ने कहा, ‘अगर हमें पता होता कि असम की जमीन दी जा रही है, तो हम दोनों देशों के बीच भूमि समझौते पर हस्ताक्षर होने के पहले इसका विरोध करते.’ भाजपा महासचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश भर में लोग भ्रष्टाचार और कीमतों में इजाफे से ‘बहुत नाराज’ हैं और इसलिए लोग आडवाणी की यात्रा पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Advertisement
Advertisement