निर्माता व अभिनेता सैफ अली खान की लंबे समय से प्रतीक्षारत फिल्म 'एजेंट विनोद' की शूटिंग पूरी हो गई है. निर्देशक श्रीराम राघवन के मुताबिक 23 मार्च को फिल्म प्रदर्शित होगी.राघवन ने बताया कि सैफ व अभिनेत्री करीना कपूर ने 24 दिसंबर को फिल्म के अंतिम दृश्यों की शूटिंग की थी. 'एक हसीना थी' और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्में बना चुके राघवन ने बताया, 'सैफ व करीना के साथ मेरी शूटिंग पूरी हो गई है. सैफ व करीना ने मेरी फिल्म के लिए अंतिम शूटिंग 24 दिसंबर को पूरी की थी और फिर वे छुट्टियों के लिए निकल गए थे. अब शूटिंग के बाद की प्रक्रिया जारी है. फिल्म 23 मार्च को प्रदर्शित होगी.'
आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग ने सिडनी टेस्ट मैच में 288 रन की साझेदारी की जो भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है. यही नहीं क्लार्क ने दोहरा शतक जड़ा और वह कप्तान के रूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दसवें आस्ट्रेलियाई बन गये हैं. क्लार्क अभी 251 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने पोंटिंग (134) के साथ चौथे विकेट के लिये बड़ी साझेदारी करके पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और जहीर अब्बास के 1983 में बनाये गये रिकार्ड को तोड़ा.
राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब जांच एजेंसी ने मामले के एक आरोपी बिशनाराम बिश्नोई को पुणे के पास लोनावला से और बिश्नोई गिरोह के सदस्य कैलाश जाखड़ को जोधपुर के निकट गिरफ्तार कर लिया. इनपर भंवरी के शव को ठिकाने लगाने का आरोप है.
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद एक इमारत की छत ढहने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब सात बजकर 25 मिनट पर मुंडका की रेलवे कालोनी में उस समय हुआ जब कुछ मजदूर खाना पका रहे थे. उन्होंने बताया कि एक मंजिला इमारत का ढांचा कमजोर था जो विस्फोट के तुरंत बाद ढह गया. मजदूरों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा में शामिल करने के लिए मुख्य विपक्षी दल की जमकर आलोचना की और कहा कि यह पार्टी ऐसे भ्रष्ट तत्वों की ‘सराय’ बन गई है. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘लालकृष्ण आडवाणी ने संभवत: ऐसे भ्रष्ट लोगों की तलाश में ही भ्रष्टाचार पर रथ यात्रा निकाली थी. ऐसे लोग जब तक दूसरे दलों में थे तो वे भ्रष्ट थे लेकिन जिसदिन वे भाजपा में शामिल हुए उन्होंने गंगा में डुबकी लगा ली.’ उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा निकाले जाने के बाद बाबू सिंह कुशवाह मंगलवार को ही भाजपा में शामिल हुए है.
सुप्रीम कोर्ट ने भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों की ओर से दायर की गई एक याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है. किसानों के एक समूह ने गौतमबुद्ध नगर के गढ़ी बछेड़ा गांव में कृषि भूमि अधिग्रहण करने को लेकर याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि कृषि भूमि का बिना सोच-विचार के अधिग्रहण करने से देश में खाद्य संकट पैदा हो जाएगा.
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने एक याचिका दायर करने का फैसला किया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट से कथित मेमो मामले की जांच के लिए आयोग का गठन करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की जाएगी. गौरतलब है कि उस मेमो में गत मई में अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद देश में सैन्य तख्ता को रोकने के लिए अमेरिका से मदद मांगी गई थी. पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज द्वारा कथित मेमो को सार्वजनिक करने के बाद हक्कानी को पिछले साल पद से इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया गया था. हक्कानी ने मेमोगेट मामले में अपना बचाव करने के लिए कानूनी दल में और सदस्यों को जोड़ा है.
दर्शकों की छींटाकशी से खफा भारत के युवा क्रिकेटर विराट कोहली ने एससीजी पर दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के एक वर्ग को उंगली दिखाई जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. कोहली ने हालांकि ट्विटर पर लिखा, ‘मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को जवाबी कार्रवाई नहीं करनी चाहिये. लेकिन जब दर्शक आपकी मां और बहन पर भद्दी टिप्पणियां करें तो इससे बुरा क्या हो सकता है.’
शंघाई के समीप दो व्यापारियों के उत्पीड़न के मद्देजनर में चीन ने भारतीय नागरिकों को पर्याप्त सुरक्षा देने का वादा किया है और उसने इस कृत्य के संदिग्ध समझे जाने वाले पांच स्थानीय लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की है. चीन के राजदूत झांग यान ने विदेश मंत्री एस एम कृष्णा एवं मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से अलग अलग भेंट की और उन्हें यह आश्वासन दिया. उसके बाद भारतीय पक्ष ने चीन के कदमों पर संतोष प्रकट किया.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत 10,000 करोड़ रुपये के उपयोग में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के बख्रास्त मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के आवास समेत करीब 60 ठिकानों पर छापे मारे. एजेंसी के अनुसार लखनऊ में उत्तर प्रदेश जल निगम के निर्माण एवं डिजायन सेवा के पूर्व महाप्रबंधक पी के जैन के निवास से छापे के दौरान तीन किलोग्राम सोने और एक करोड़ 10 लाख रुपये नकद बरामद हुए.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा इतनी हताश हो गयी है कि बसपा से निकाले गये लोगों को इकट्ठा कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ‘इस कदम से साबित हो गया है कि भाजपा का उद्देश्य भ्रष्टाचार से लड़ना नहीं बल्कि किसी भी तरह सत्ता तक पहुंचना है.’ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने इस मौके को टीम अन्ना की आलोचना के लिए इस्तेमाल करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी व शांति-प्रशांत भूषण को भाजपा के इस कदम पर टिप्पणी करनी चाहिए.