scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार | बेमिसाल लता

जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 1/17
लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर हर साल उनके नाम पर किसी को अवॉर्ड दिया जाता है. इस साल का दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन को दिया जाएगा.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 2/17
संगीत और फिल्मों में अतुलनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए लता जी के पिता के नाम पर मास्टर दीनानाथ पुरस्कार शुरू किया गया था.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 3/17
इस पुरस्कार से जाने माने संगीतज्ञों, कलाकारों, अभिनेताओं, नाटककारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को स्मृति चिन्ह और 1,01,001 रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.
Advertisement
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 4/17
सुरेश वाडेकर और वंदना गुप्ते को मराठी रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 5/17
लता मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बड़ी प्रशंसक है. यह पूछने पर कि सचिन को कभी दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया, उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए हैं क्योंकि हमने खेल वर्ग में पुरस्कार नहीं दिए हैं लेकिन हम निश्चित ही उन्हें सम्मानित करना चाहेंगे.’
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 6/17
लता मंगेशकर ने बच्‍चन परिवार के लिए कहा, ‘मुझे उनकी सभी फिल्में पसंद है. मैं बच्चन परिवार को बहुत पसंद करती हूं.’
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 7/17
जया ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अभिमान’ में एक उभरती पार्श्व गायिका की भूमिका निभाई थी. इस भूमिका की प्रेरणा उन्होंने लता से ही ली थी.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 8/17
लता ने इस दौरान फिल्‍म 'अभिमान' की शूटिंग के पहले की बात भी याद की और हंसी.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 9/17
संगीत साम्राज्ञी लता ने कहा, ‘मुझे याद है कि वह (जया) ‘अभिमान’ की शूटिंग से पहले मेरे गाने की रिकार्डिंग के लिए आती थी. रिकार्डिंग के दौरान वह मुझे एकटक नजर से देखती रहती थीं और मैं यह सोचती रहती थी कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं. जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे पता लगा कि उन्होंने कहीं न कहीं मेरी भाव भंगिमाओं की नकल की है, मसलन मैं जैसे खड़ी होती हूं या जिस तरह अपना पल्लू ठीक करती हूं.
Advertisement
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 10/17

हाल ही में आशा भोंसले को लता मंगेशकर के हाथ से हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार मिला.

जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 11/17
बदलते दौर और बढ़ती उम्र के साथ फिल्म संगीत से करीब-करीब किनारा कर चुकीं लता अब बहुत जल्द अपनी नई अलबम 'मीरा' लेकर आ रही है.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 12/17
एलबम में इस बार भी लता के सुरों को साज दे रहे हैं उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 13/17
लता इससे पहले भी मीरा के भजन गा चुकी हैं पर नई अलबम में भजन तो नये होंगे ही. उनकी गायिकी का अंदाज भी काफी कुछ अलग होगा.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 14/17
लता मंगेशकर ने बताया कि जल्द ही अपने पोते बैजनाथ मंगेशकर के साथ एक रिकॉर्ड जारी करेंगी जिसमें उन्होंने दो गीत गाए हैं.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 15/17
लता ने बीते कुछ सालों में पेज 3, रंग दे बसंती और जेल जैसी इक्का दुक्का हिंदी फिल्मों में ही गाने गाए हैं.
Advertisement
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 16/17
लता मंगेशकर ने अब फिल्मों में गाना बहुत कम कर दिया है.
जया बच्‍चन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार |
  • 17/17
70 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री को अपने साज से सजाती लता की आवाज फिर सुनाई देगी उनकी नई एल्बम 'मीरा' में.
Advertisement
Advertisement