उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल करीब हजार देशी और विदेशी टूरिस्ट ट्यूलिप के इन लिमिटेड एडिशन को देखने यहां आएंगे.
इस मशहूर ट्यूलिप गार्डन को पहले सिराज बाग कहते थे. साल 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसका विकास और विस्तार
किया.
डल लेक के किनारे इस बाग में फूलों की सैंकड़ों वैराइटी मौजूद है. हर साल इसे मार्च में ही खोल दिया जाता था. लेकिन इस साल बारिश और
बर्फबारी के चलते ट्यूलिप के खिलने में देरी हुई.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने श्रीनगर में मौजूद और एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया.