बिग बॉस के घर में आखिर जूही का ही जलवा चला. शो के 5वें सीजन की विनर रहीं टीवी ऐक्ट्रेस जूही परमार.
बिग बॉस के घर का यह सफर 98 दिन पहले शुरू हुआ था. तब चौदह लोगों ने एक साथ घर में रहना शुरू किया.
जूही परमार, महक चहल, सिद्धार्थ भारद्वाज, अमर उपाध्याय और स्काइ इस शो के फाइनलिस्ट रहे. जूही को एक करोड़ की रकम इनाम में दी गई.
इस फिनाले में मलाइका अरोड़ा खान ने मुन्नी बदनाम हुई, छैंया-छैंया और होंठ रसीले जैसे अपने फेमस आइटम नंबर्स पर ठुमके भी लगाए.
यही नहीं बिग बॉस में किसी समय कंटेस्टेंट रह चुकीं राखी सावंत ने भी अपने सेंसेशनल डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
मध्य प्रदेश में जन्मी और राजस्थान में पली-बढ़ी जूही ने इससे पहले स्टार प्लस के 'कुमकुम' धारावाहिक से शोहरत बटोर चुकी हैं.
इस सीजन में कंटेस्टेंट रह चुके शक्ति कपूर ने भी फिनाले में परफॉर्म किया. सीजन-5 के होस्ट संजय दत्त रहे और कुछ एपिसोड तक उनका साथ पिछले सीजन के होस्ट सलमान खान ने दिया.
शो के फॉर्मैट को इस बार काफी अलग रखा गया था. इस सीजन की खासियत यह थी कि बिग बॉस के घर तेरह महिलाओं के साथ एक पुरुष को रखा गया था.
इसके बाद अमर उपाध्याय और स्काइ की एंट्री घर में हुई. इंडो कनैडियन पॉर्न स्टार सनी लिओन ने बिग बॉस के जरिए इंडिया में काफी पॉप्युलैरिटी बटोरी.
सनी ने फिनाले पर बॉलीवुड नंबर्स पर ठुमके भी लगाए. बिग बॉस की वजह से चर्चा में आने वाला दूसरा नाम रहा मॉडल ऐक्ट्रेस पूजा मिश्रा, जो फिनाले से पहले ही बाहर हो चुकी थीं.
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस शो में शिरकत की. वह यहां इमरान खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'एक मैं और एक तू' प्रमोट करने आए थे.
वैसे 'बिग बॉस' सीरियल इस बार एकदम अनोखे अंदाज में पेश किया गया. दर्शकों की भीड़ खींचने के लिए सीरियल में स्वामी अग्निवेश को भी जगह दी गई. यह अलग बात है कि अग्निवेश ने वैसा कुछ भी नहीं कहा, जिससे कोई खास विवाद पैदा होता.
सबसे जुदा बात तो यह रही कि इस बार पॉर्न एक्ट्रेस सनी लियोन को भी बिग बॉस में शिरकत करने का मौका मिला. सनी लियोन ने 'बिग बॉस' के घर में आकर वैसा कुछ नहीं किया, जिस पर बुद्धिजीवी वर्ग को किसी तरह की आपत्ति होती.
वैसे कई वजह से यह सीरियल विवादों में भी रहा. विवाद इस पर भी रहा कि इस सीरियल की स्क्रिप्ट पहले से तैयार होती है या नहीं.
इस शो में आठ सप्ताह तक रहने के बाद ‘बिग बॉस’ से पहले ही बाहर हो चुकीं अभिनेत्री पूजा बेदी को इस शो के फाइनल में शामिल नहीं होने को कहा गया.
पूजा ने ट्विटर पर लिखा, ‘चैनल ने मुझे सूचना दी कि मुझे फाइनल में शामिल नहीं होना है, जबकि यह मेरे अनुबंध के मुताबिक जरूरी था. आश्चर्य की बात है, क्या मुझे कोई कुछ बता सकता है?’
बिग बॉस के घर में जूही की कई लोगों से अनबन और लड़ाईयां भी हुईं और इस बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि वो गेम के बाहर किसी से कोई लेना देना नहीं रखती हैं. एक करोड़ की राशि के बारे में जूही ने कहा कि वो इस पैसे को अपने होने वाले बच्चों पर खर्च करेंगी.
शो के प्रस्तोता सलमान खान और संजय दत्त ने जूही परमार को विजेता घोषित कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया. जूही छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुमकुम’ में शीर्ष किरदार अदा करके दर्शकों के बीच पहले ही पहचान बना चुकी हैं.
बिग बॉस के दौरान जिस एक कंटेस्टेंट ने अपना खासा नाम किया वो हैं श्रद्धा शर्मा.
सलमान खान और संजय दत्त ने मुन्नी गाने पर मलाइका अरोड़ा के साथ ठुमके भी लगाए.
बिग बॉस सीजन 5 के फिनाले में निहिता विश्वास काले लिबास में आईं.
अफगानी सुंदरी विदा समदजाई भी बिग बॉस सीजन 5 के फिनाले में दिखीं.
श्रद्धा शर्मा जिसने पूरे घर को आसमान में उठा रखा था ने भी स्टेज पर अपने ठुमके दिखाए.
श्वेता तिवारी के बाद जूही परमार दूसरी महिला प्रतिभागी बनीं जिसने बिग बॉस का खिताब जीता.
पोर्न स्टार सनी लियोन के कपड़ों से भी मादकता झलकती है.
अफगानी सुंदरी विदा समदजाई भी बिग बॉस सीजन 5 के फिनाले में दिखीं.
जूही परमार को कुमकुम से प्रसिद्धि मिली थी.
श्रद्धा शर्मा स्टेज पर मुस्कुराती हुई.
बिग बॉस सीजन 4 के प्रस्तोता सलमान खान ने सीजन 5 में भी संजय दत्त के साथ को-होस्ट बने.
शक्ति कपूर इस सीजन में घर के अंदर जाने वाले पहले मेहमान थे.
बिग बॉस सीजन 5 के फिनाले में महक चहल के ब्वॉय फ्रेंड दानिश खान ने नेशनल टीवी पर महक को प्रोपोज किया.
शक्ति कपूर अन्य महिला प्रतिभागियों का हाथ पकड़े हुए.
लक्ष्मी नारायण ने भी अपने ठुमकों से लोगों का खूब मनोरंजन किया.
बिग बॉस सीजन 5 के फिनाले में महक चहल के ब्वॉय फ्रेंड दानिश खान ने नेशनल टीवी पर महक को प्रोपोज किया.
बिग बॉस सीजन 5 के फिनाले में महक चहल के ब्वॉय फ्रेंड दानिश खान ने नेशनल टीवी पर महक को प्रोपोज किया.
मलाइका स्टेज पर 2 बार आई और उन्हीं के नाच पर सलमान खान ने डांस किया.
मॉडल और वीजे पूजा मिश्रा ने भी अपने डांस से खूब मनोरंजन किया.
राखी सावंत ने कैटरीना के किए डांस चिकनी चमेली भर खूब नाचा.
भाभी मलाइका अरोड़ा खान अपने देवर सलमान और संजय दत्त के साथ.
आकाशदीप सहगल अब स्काई के रूप में जाने जाते हैं और उन्होंने फिनाले में एक पगड़ी नुमा फेंट अपने सिर पर बांध रखा था.
पोर्न स्टार सनी लियोन ने हिंदी गानों पर थिरक कर लोगों का मनोरंजन किया.
और सलमान और संजय ने जूही को विजेता घोषित किया.