इंसान और जानवारों की दोस्तों की कई अनोखी कहानियां हमने सुनी है. एक ऐसी ही कहानी सामने आई है भुवनेश्वर से.
इस बार दोस्ती हुई इंसान और भालू में. भालू के साथ खेलती ये लड़की है जूली.
जूली ने अपने दोस्त भालू का नाम रखा है बुद्दू.
डेढ़ साल का बुद्दू भुवनेश्वर से 350 किलोमीटर दूर लखापाड़ा के गांव में जूली के परिवार के साथ रह रहा था.
वन विभाग के अफसरों ने शुक्रवार को इस भालू को परिवार से ‘मुक्त’ कराया.
महत्वपूर्ण बात ये है कि ये भालू इस घर में परिवार के सदस्य की तरह रह रहा था.
जूली और उसका परिवार इस भालू का भरपूर ख्याल रखता था.
भालू के खाने-पीने, आराम से लेकर साफ-सफाई तक के काम में पूरा परिवार लगा रहता था.