scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हैरान कर देंगे फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड

हैरान कर देंगे फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड
  • 1/6
जुरासिक पार्क सीरीज में चौथी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड ने बॉक्स ऑफिस में धमाका कर दिया है. तस्वीरों में जानें कैसे:
हैरान कर देंगे फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड
  • 2/6
रिलीज होने के पहले हफ्ते में फिल्म जुरासिक वर्ल्ड ने दुनिया भर में 51.18 डॉलर की कमाई कर हैरत में डाल दिया.
हैरान कर देंगे फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड
  • 3/6
जानदार फिल्म, शानदार ओपनिंग:
इस फिल्म ने अमेरिका में 20.45 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई दर्ज करवाई है. ब्रिटेन, आयरलैंड और माल्टा में 2.96 करोड़ डॉलर की कमाई की है इसके अलावा दक्ष‍िण कोरिया में 1.44 करोड़ डॉलर की कमाई दर्ज करवाई है.
Advertisement
हैरान कर देंगे फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड
  • 4/6
तोड़ दिए हैं कई रिकॉर्ड:
1. दुनिया भर में सबसे बड़ी IMAX ओपनिंग 4.41 करोड़ डॉलर से करके फिल्म आयरन मैन को पछाड़ा.
2. रियल D 3D ओपनिंग(अमेरिका और कनाडा) के मामले में 7.1 करोड़ डॉलर की कमाई कर फिल्म एवेंजर्स को पीछे छोड़ा.
हैरान कर देंगे फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड
  • 5/6
यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स की सबसे बड़ी रिलीज है, इसे अकेले अमेरिका के 4274 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.
हैरान कर देंगे फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के रिकॉर्ड
  • 6/6
दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में:
जुरासिक वर्ल्ड, 2015- 511,800,000 डॉलर

हैरी पॉटर एंड डेथली हेलोज पार्ट, 2011- 483,189,427 डॉलर

फ्यूरियस 7, 2015- 397,627,459 डॉलर

हैरी पॉटर एंड द हाफ ब्लड प्रिंस, 2011- 394,022,354 डॉलर

मार्वल द एवेंजर्स, 2012- 392,538,708 डॉलर

Advertisement
Advertisement