बैडमिंटन कोर्ट में कूल अौर स्पोर्टी लुक में नजर आने वाली ज्वाला गुट्टा का यह है ट्रेडिशनल लुक.
19वें यूथ फेस्टिवल 2015 में बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने शिरकत की. इस
फेस्टिवल के दौरान ज्वाला काफी स्पोर्टी अंदाज में नजर आईं. आगे देखिए ज्वाला की
कुछ दिलचस्प तस्वीरें..
खेलों में भारत का नाम मैरी कॉम ने और ज्वाला गुट्टा दोनों ने ही ऊंचा किया. दोनों
फेस्टिवल के बाद साथ जाते हुए.
अपने खेल के दम पर आसमान छूने के इरादे रखने वाले दो खिलाड़ी. बॉक्सिंग
चैंपियन सुशील कुमार और ज्वाला नीले रंग और चश्मे और स्वेटर से मैचिंग मिलाते
नजर आए.
खेल जगत के कई सितारे एक साथ एक मंच पर. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, मैरी कॉम, सुशील कुमार और
ज्वाला गुट्टा.
टेडीबियर के साथ मस्ती की मुद्रा में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा.
दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में ज्वाला गुट्टा.
फुर्सत के क्षणों में कानों में ईयरफोन लगाए ज्वाला.
सेल्फी टाइम.. कार की ड्राइविंग सीट थामे सेल्फी लेती ज्वाला गुट्टा.
फोटो सेशन.. खूबसूरत, फैशनेबल और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाते हुए.
सेल्फी का सुरुर पूरी दुनिया को अपने आगोश में लिए हुए.. गुट्टा 'ज्वाला' हैं, तो क्या हुआ. सेल्फी का नशा किसी पर भी छा सकता है.
स्टेडियम में मैच का आनंद लेते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी.
.. तीसरी निगाह की जद में ज्वाला गुट्टा
बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी एक्टिव रहती
हैं.
ज्वाला पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. आए दिन वो फेसबुक और ट्विटर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
ट्विटर पर बेहद सक्रिय ज्वाला के 57.8 हजार फॉलोअर हैं.
सेल्फी का सुरुर पूरी दुनिया को अपने आगोश में लिए हुए.. गुट्टा 'ज्वाला' हैं, तो क्या हुआ. सेल्फी का नशा किसी पर भी छा सकता है.
मेकअप में नजर आने वाली ज्वाला इस तस्वीर में बिना मेकअप नजर आ रही हैं. उनकी शॉर्ट ड्रेस और हाथ में ब्लू वॉच के साथ एविएटर का कॉम्बिनेशन शानदार है.
चेक शर्ट में ज्वाला गुट्टा काफी क्यूट लग रही हैं.
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए ज्वाला गुट्टा ने लिखा- ईद मुबारक. इस तस्वीर को उन्होंने 6 अक्टूबर को शेयर किया था.
ज्वाला गुट्टा ने कॉफी का लुत्फ उठाते हुए अपनी ये तस्वीर फेसबुक पर शेयर की.
इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए ज्वाला गुट्टा ने लिखा-
Celebrating Bathukamma today at 6 pm on Tank Bund road, Hyderabad. Join us for the Biggest Floral festival of India.
इस फोटो में ज्वाला गुट्टा जरी वाले सूट में नजर आईं.
बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. ज्वाला गुट्टा भारतीय परिधान में कम ही नजर आती हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर सलवार-सूट पहने हुए ये तस्वीर शेयर की है. गुलाबी सूट में ज्वाला काफी खूूबसूरत लग रही हैं.
ज्वाला गुट्टा साड़ी में भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
2010 कॉमनवेल्थ खेलों में ज्वाला गुट्टा 2 मेडल जीत चुकी हैं.
ज्वाला ने विमेंस डबल्स में ज्वाला ने गोल्ड जबकि मिक्स्ड टीम में सिल्वर मेडल जीता था.
ज्वाला गुट्टा 13 बार की नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता हैं.
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) की अनुशासन समिति ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के दौरान 25 अगस्त 2013 को बेंगलुरू में किए गए आचरण के लिए भारतीय शीर्ष महिला युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी.
ज्वाला गुट्टा फेसबुक और ट्विटर के जरिए अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ब्लू ड्रेस में ज्वाला गुट्टा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ था.
ज्वाला गुट्टा 13 बार की नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता हैं.
मैदान में अपनी साथी खिलाड़ी के साथ जीत के पलों को साझा करती ज्वाला गुट्टा.
ज्वाला जब एक शोरूम में शॉपिंग करने पहुंचीं तो पोस्टर में खुद का देखकर उन्हें अच्छा लगा. भला फिर फोटो क्यों न खिंचवातीं.
ज्वाला गुट्टा को भारत की सबसे बेहतरीन महिला डबल्स बैडमिंटन खिलाड़ी माना जाता है.
मैग्जीन 'जस्ट फॉर वूमेन' के लिए ज्वाला गुट्टा ने खास फोटोशूट कराया था.
ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर, 1983 को महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha, Maharashtra) में हुआ था.
जितनी वे अपने खेल से दर्शकों को प्रभावित करती थीं, दर्शकों पर उतना ही प्रभाव उनकी खूबसूरती का भी था.
बैंडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला के पिता एम. क्रांति तेलुगु हैं और मां येलन चीन से हैं. ज्वाला की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई और यहीं से उन्होंने बैडमिंटन खेलना भी शुरू किया.
ज्वाला गुट्टा क्रिकेट की भी फैन रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने बैडमिंटन और क्रिकेट को मिक्स कर दिया है.
दस साल की उम्र से ही ज्वाला गुट्टा ने एस.एम. आरिफ से बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था.
13 साल की उम्र में पहली बार ज्वाला गुट्टा ने मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी. वर्ष 2000 में उन्होंने जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम की.
'जस्ट फॉर वूमेन' मैग्जीन के लिए कराए गए फोटोशूट के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा.
ज्वाला गुट्टा श्रुति कुरियन के साथ डबल्स में जोड़ी बनाते हुए महिलाओं के डबल्स जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत चुकी हैं.
श्रुति कुरियन के साथ उनकी जोड़ी काफी लंबे समय तक चली. 2002 से 2008 तक लगातार 7 बार ज्वाला गुट्टा ने महिलाओं के नेशनल युगल प्रतियोगिता में जीत हासिल की.
महिला डबल्स के साथ-साथ ज्वाला गुट्टा ने मिश्रित डबल्स में भी सफलता हासिल की और भारत की डबल्स में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनीं.
नेशनल लेवल पर बेहद शानदार करियर वाली ज्वाला गुट्टा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास नहीं कर पाईं.
ज्वाला गुट्टा ने डबल्स में इंटरनेशल लवेल पर अच्छा प्रदर्शन जरूर किया. भारत में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ज्वाला गुट्टा ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. साल 2011 में उन्हें 'अर्जुन अवार्ड' से सम्मानित किया गया.
मैदान पर बाएं हाथ से खेलने वाली ज्वाला की पर्सनल लाइफ खासी चर्चा में रही है. उन्होंने पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से शादी की और फिर तलाक ले लिया. ज्वाला गुट्टा ने चेतन आनंद से 2005 में शादी की और 2011 में तलाक लिया.
इसके बाद ज्वाला गुट्टा के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ अफेयर की खबरें आईं. अजहर के साथ दोस्ती के अलावा किसी भी रिश्ते की बात को ज्वाला गुट्टा ने सिरे से नकार दिया.
इसके बाद खबर आई कि वे अजहरुद्दीन के बेटे असाउद्दीन से उनका चक्कर चल रहा है. ज्वाला गुट्टा को हैदराबाद में असाउद्दीन के साथ कई बार घूमते देखा गया. ज्वाला के मैच से लेकर प्रैक्टिस और स्पा जाने तक दोनों का एक साथ देखा गया.
ज्वाला ने आईपीएल की इसी पार्टी में फोटो खींचने पर एक फोटोग्राफर को जोरदार थप्पड़ भी रसीद कर दिया था. गुट्टा का कहना था कि लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. असाउद्दीन के साथ अफेयर की बात पर ज्वाला गुट्टा ने सफाई दी, 'हम एक-दूसरे के परिवार को अरसे से जानते हैं. इसलिए साथ आते-जाते हैं. असाउद्दीन एक उभरता खिलाड़ी है. वह अपने करियर पर ध्यान दे रहा है. ऐसी बातें उसका ध्यान बेकार में भंग करेंगी.'