प्रियदर्शन द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
इस फिल्म में नाना पाटेकर, ओमपुरी, परेश रावल, श्रेयस तलपडे, राजपाल यादव और शक्ति कपूर फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
अंजना सुखानी प्रियदर्शन की फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' के आइटम नंबर में ठुमके लगाती नजर आएंगी.
एक बार फिर प्रियदर्शन की फिल्म में दिखेगी ओमपुरी और परेश रावल की जोड़ी.
गौरतलब है कि दोनों ही कलाकार प्रियदर्शन की सुपरहिट फिल्म 'मालामाल वीकली' में काम कर चुके हैं.
प्रोमो को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार परेश रावल और ओम पूरी एक दूसरे से दुश्मनी निभाते नजर आएंगे.
फिल्म के प्रोमो से ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म में दोनों कलाकार एक-दूसरे के दुश्मन बनेंगे.
इस दुश्मनी की वजह होगी, परेश रावल के प्यार से ओमपुरी की शादी.
दुश्मनी इतनी तगड़ी कि एक दूसरे से बदला लेने के लिए उतारू.
प्रियदर्शन की फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' में दिखेगा ओमपुरी का जलवा.
'कमाल धमाल मालामाल' में फादर की भूमिका निभा रहे हैं असरानी.
'कमाल धमाल मालामाल' में हास्य कलाकार और निर्देशक नीरज वोरा भी काम करते नजर आएंगे.
हमेशा की तरह शक्ति कपूर भी दिखेंगे प्रियदर्शन की फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' में.
एक बार फिर इस फिल्म में प्रियदर्शन कैंप के जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे.
यह पहला मौका है जब श्रेयस तलपड़े प्रियदर्शन के साथ फिल्म कर रहे हैं.
एक्शन दृश्यों के लिए और फिल्म की वैल्यू बढ़ाने के लिए नाना पाटेकर को लिया गया है.
इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े के साथ मधुरिमा को कास्ट किया गया है. मधुरिमा दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं.
इस फिल्म में चढ़ेगा श्रेयस और मधुरिमा का प्यार परवान.
तो हो जाइए तैयार. कमाल....धमाल.... और मालामाल के लिए.
इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े एक ऐसी भूमिका निभा रहे हैं जो बहुत डरपोक और मूर्ख है पर वह ऐसा मानने को तैयार नहीं है.
श्रेयस के इस दब्बुपन रवैये से निजाद पाने के लिए मधुरिमा बाबाओं की भी शरण लेती दिखेंगी.
यह फिल्म प्रियदर्शन की ही फिल्म 'मालामाल वीकली' का सीक्वल बताई जा रही है.
हास्य से सराबोर इस फिल्म में प्रियदर्शन ने इस बार भरपूर एक्शन भी रखा है.
इस फिल्म में ओमपुरी, परेश रावल, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव और शक्ति कपूर फिल्म में हास्य प्रस्तुत करते नजर आएंगे.
आगामी 28 सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया गया है.
इस फिल्म में नजर आएगी श्रेयस तलपड़े और मधुरिमा की जोड़ी.
फिल्म में अंजना सुखानी के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे परेश रावल.
फिल्म के प्रोमो में असरानी को भी मस्ती करते दिखाया गया है.
वहीं नाना पाटेकर धुनाई करने के साथ-साथ अपनी भाव भंगिमाओं से दृश्यों में हास्य प्रस्तुत करते नजर आएंगे.
श्रेयस तलपड़े भी अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं.
फिल्म के कई दृश्य द्विअर्थी होने की भी संभावना है.
अंजना सुखानी पहली बार किसी फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी.
अभिनेता नाना पाटेकर की उत्कृष्ट अभिनय करने की इच्छा 62 साल की उम्र में भी कम नहीं हुई है, तभी तो उन्होंने पीठ दर्द के बावजूद 'कमाल धमाल मालामाल' की शूटिंग में एक दृश्य के लिए श्रेयस तलपड़े को अपने कंधे पर उठा लिया.
इस फिल्म की कहानी नीरज वोरा ने लिखी है और वे इस फिल्म में अभिनय करते भी नजर आएंगे.
नाना पाटेकर प्रियदर्शन की फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ के हीरो हैं.
फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना ने प्रियदर्शन की सिगरेट की लत छुड़ा दी.