एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की चर्चित और विवादित फिल्म ‘कामसूत्र-3डी’ का ट्रेलर जारी हो गया है.
फिल्म के ट्रेलर में ही कई लिप लॉक सीन दिखाए गए हैं.
ऐसे दृश्यों की वजह से फिल्म चर्चा में रहने के साथ ही विवादों में भी घिरी हुई है.
फिल्म में व्यक्ति के सेक्शुअल बिहेवियर के बारे में खुलकर समझाया गया है.
ऐसे बेहद उत्तेजित करने वाले दृश्य भी फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए हैं.
फिल्म काफी बोल्ड अंदाज में फिल्माई गई है.
निर्देशक रुपेश पॉल ने नाम के मुताबिक ही फिल्म को फिल्माने और बनाने की कोशिश की है.
ट्रेलर में शर्लिन के अपने को-स्टार के साथ बेहद बोल्ड और हॉट इंटिमेट सींस दिख रहे हैं.
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रेलर इतना बोल्ड है तो फिल्म कैसी होगी.
फिल्म अपने बोल्ड अंदाज की वजह से पहले ही काफी चर्चा में है.
माना जा रहा है कि यह भारत की पहली फिल्म है जो पूरी तरह से पानी के जहाज पर फिल्मायी गई है.
ट्रेलर में फिल्म के कई सीन चौंकाने वाले हैं.
तलवारबाजी को भी ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है.
‘कामसूत्र 3डी’ हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ से बेहद प्रभावित नजर आती है.
फिल्म के ट्रेलर में शर्लिन अपनी कामुक अदाओं से दर्शकों को मोहने का प्रयास करती हुई दिख रही हैं.
फिल्म में लड़ाई के कई दृश्यों में धनुष-बाण की जंग भी है.
कामसूत्र 3डी वात्स्यायन का कामसूत्र है.
यह संस्कृत साहित्य में रचित एक प्राचीन भारतीय ग्रंथ है.
फिल्म के एक पोस्टर में भी ऐसी अदा दिखा चुकी हैं शर्लिन चोपड़ा.
एक्टर मकरंद देशपांडे भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
एक्टर गजेंद्र चौहान ने फिल्म में कामशास्त्र के गुरु की भूमिका निभायी है.
कामसूत्र 3डी में एक्टर मिलिंद गुनाजी भी नजर आएंगे.