'हार्पर बाजार' के कवर अनावरण पर पहुंची कंगना रनाउत. कंगना इस दौरान ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं. कंगना की हेयरस्टाइल भी उन पर काफी जंच रही थी.
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में अपने विचित्र कपड़ों के लिए चर्चा में रही कंगना ने कहा कि लोकप्रिय फिल्मों के चरित्र लोगों के फैशन संबंधी सोच को प्रेरित करते हैं.
25 वर्षीय अभिनेत्री ने हार्पर बाजार पत्रिका के भारत के कवर पेज के अनावरण के मौके पर कहा कि लोग लोकप्रिय फिल्मों के चरित्र का अनुकरण करते हैं.
कंगना ने कहा कि जैसे मैंने सुना है कि 'तनु वेड्स मनु' और कई और लोकप्रिय फिल्मों के कपड़े काफी लोकप्रिय हुए हैं.
पत्रिका के ताजा अंक के कवर पेज पर कंगना की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कृश-3 से एक नया फैशन शुरू होगा.
कंगना इन दिनों 'शूट आउट एट वडाला' और 'कृश-3' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
कंगना का स्टाइल बिल्कुल हट कर दिखा. कंगना वैसे भी हमेशा से अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
कंगना के अलावा इस मौके पर और भी कई जानी मानी हस्तियां पहुंची.
डिजायनर नीता लूला अपनी बेटी निश्का लूला के साथ नजर आईं.
इस मौके पर एवलिन शर्मा सिल्वर कलर की ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं.
हेजेल कीच ग्रे कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लगीं.
फिल्म 'डेल्ही बेली' से चर्चा में आई पूर्णा जगन्नाथन अपने अलग ही अंदाज में नजर आईं.
ब्यूटी इन ब्लैकः सुचित्रा पिल्लई के ऊपर ब्लैक गाउन काफी जंच रहा था.
सिमोन खान का अंदाज की काफी अलग था. सिमोन सिल्वर शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं.
सुचित्रा पिल्लई काफी समय बाद किसी इवेंट पर नजर आईं.
डिजायनर मसाबा गुप्ता ने भी इस पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
पार्टी में पहुंची हस्तियों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया. सुचित्रा पिल्लई ने इस दौरान अपनी दोस्त के साथ पोज भी दिया.
इस पार्टी में कई जानी-मानी मॉडल्स ने हिस्सा लिया.
सराह डेन डियाज पेंसिल ट्यूनिक में काफी जंच रही थीं.
सराह डेन डियाज की इसी स्माइल के लोग कायल हैं.
पूर्णा जगन्नाथन भी इस पार्टी में पोज देती नजर आईं.
मॉडल कैरल ग्रेसियस भी इस पार्टी में शामिल हुईं.
डिजायनर अनीता डोंग्रे हॉट पिंक ड्रेस में काफी जंच रही थीं.
अनीता डोंग्रे ने भी पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया.
डिजायनर निशा जमवाल ने भी इस दौरान पोज दिए.
पार्टी में पहुंचे लोगों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया और पोज भी दिए.
पार्टी में पहुंचे लोगों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया और पोज भी दिए.
पार्टी में पहुंचे लोगों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया और पोज भी दिए.
मसाबा के फुटवीयर और लिपस्टिक की मैचिंग ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
मॉडल्स के बीच ब्लैक कलर काफी लोकप्रिय दिखा. पार्टी में कई मॉडल्स ब्लैक ड्रेस में नजर आईं.
मसाबा गुप्ता अपनी अलग ही स्टाइल में नजर आईं.
ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस में ये मोहतरमा काफी हॉट लग रही थीं.
पार्टी में पहुंचे लोगों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया और पोज भी दिए.
पार्टी के दौरान ब्लैक ड्रेस में ये जोड़ा काफी क्यूट लगा.
इस दौरान मॉडल्स ने जमकर पोज भी दिए.
पार्टी में पहुंचे लोगों ने जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया.
इन मोहतरमा की ड्रेस ने भी काफी तारीफें बटोरी.
फैशन और बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने इस पार्टी में शिरकत की.
डिजायनर अनीता डोंग्रे और निशा जमवाल ने साथ पोज दिया.
इन मोहतरमा की ब्लैक ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
दोनों ही मॉडल्स के आउटफिट में काफी अंतर है लेकिन दोनों ही काफी हॉट लग रही हैं अपने-अपने आउटफिट में.
पार्टी में पहुंची हर मॉडल का स्टाइल अलग ही नजर आया.
बॉलीवुड के अलावा फैशन जगत की भी कई जानी मानी हस्तियों ने इस पार्टी में हिस्सा लिया.
इस दौरान पार्टी में कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
डिजायनर नीला लूला ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं.
ग्रीन कलर की ड्रेस इन मोहतरमा पर काफी जंच रही है.