उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ट्रक से टकराने के बाद एक डबल डेकर बस आग का गोला बन गई. कन्नौज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के मुताबिक इस बस में 45 यात्रियों के सवार थे. उन्होंने बताया कि बस से निकलने में कामयाब हुए 21 झुलसे यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस फर्रूखाबाद की बताई जा रही है, जिसमें गुरसहायगंज और छिबरामऊ के यात्री सवार थे.