कपिल शर्मा ने अब्बास-मस्तान की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस
फिल्म में उनके साथ एली अवराम भी है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
फिल्म के सेट में अब्बास-मस्तान के साथ कपिल शर्मा और एली अवराम. उत्साहित कपिल ने ट्वीट करके अपने फिल्म के पहले दिन की शूटिंग के बारे में फैन्स को बताया.
कैमरे को पोज देती खूबसूरत एली अवराम.
अरबाज खान के साथ कैमरे को पोज देती एली.