scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के

रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 1/10
गोल्डन मैन के नाम से मशहूर पुणे के सनी वाघचौरे एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. दर्जनों सोने के गहने पहनने वाले सनी ने इस बार अपने कलेक्शन में गोल्डन शूज को शामिल किया है. इससे जुड़ा वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी डाला है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 2/10
पुणे के पिंपरी में रहने वाले सनी वाघचौरे का अपना बिजनेस है. उन्हें गोल्ड इतना पसंद है कि उनकी ऑडी कार से लेकर आईफोन तक सभी कुछ गोल्डन है. वो करीब 2.5 से तीन किलो की गोल्डन ज्वेलरी हमेशा पहनते हैं.
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 3/10
इस अनोखे शौक के चलते कई बॉलीवुड स्टार्स भी उनके फैन हैं. पिछले साल जब सनी वाघचौरे अपने भाई के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे तो उनकी रईसी देख कपिल भी दंग रह गए. यहां तक की उन्होंने मजाक में उनके पैर भी छू लिए.
Advertisement
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 4/10
सनी बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय के करीबी माने जाते हैं. वे अक्सर उनके साथ कई कार्यक्रमों में नज़र आते हैं. इसके अलावा सलमान खान, करीना कपूर, सोहेल खान के साथ भी उन्होंने कई फोटो अपने फेसबुक पर शेयर किए हैं.
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 5/10
पुणे में सनी बेहद लोकप्रिय हैं. उनकी गोल्डन कार भी लोगों के बीच अलग पहचान रखती है. किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो अपनी ख़ास गोल्डन कार से ही पहुंचते हैं.

रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 6/10
बताया जाता है कि सनी ने ज्वेलरी की सिक्यूरिटी के लिए बॉडीगार्ड्स भी लगा रहे हैं. हालांकि, उनकी इस लाइफ स्टाइल के कारण कई बार आलोचना भी होती है.
 
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 7/10
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी के समय गोल्ड पहनने को लेकर सनी पर आरोप लगे थे कि वे ब्लैकमनी से खरीदा गोल्ड पहनते हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया था यह सोना उन्होंने खुद खरीदा था और सरकार के पास उसके रिकॉर्ड है.
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 8/10
गोल्ड पहनने के अलावा सनी को बॉडी बिल्डिंग का भी शौक है. वो अक्सर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते रहते हैं. कुछ टीवी शो में भी वो नज़र आ चुके हैं.
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 9/10

सनी की तरह उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स भी उनकी लाइफस्टाइल को बयां करते हैं. उनके फेसबुक अकाउंट पर हजारों फॉलोवर्स हैं.
Advertisement
रईसी देख कपिल ने छुए थे इनके 'पैर', कार हो या जूते सब हैं सोने के
  • 10/10

गोल्ड कार, लग्जरी मोबाइल, गोल्ड ज्वेलरी समेत सलेब्स के साथ खींचे गए फोटोज से उनका फेसबुक अकाउंट भरा पड़ा है. इसके अलावा उनके राजनेताओं के साथ भी कई फोटोज सोशल मीडिया पर है. (Photo Courtesy: Facebook).
Advertisement
Advertisement