scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

करीना निभाएंगी बेगम समरू का किरदार | मुजरा करीना का...

करीना निभाएंगी बेगम समरू का किरदार  | मुजरा करीना का...
  • 1/6
तिग्मांशू धूलिया की पीरियड फिल्म 'बेगम समरू' में करीना कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी. तिमांशू ने 'पान सिंह तोमर' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.
करीना निभाएंगी बेगम समरू का किरदार  | मुजरा करीना का...
  • 2/6
पहले चर्चा थी कि तिग्मांशू ने समरू के रोल के लिए पहले रानी मुखर्जी को एप्रोच किया था.
करीना निभाएंगी बेगम समरू का किरदार  | मुजरा करीना का...
  • 3/6
यह लगभग फाइनल हो गया है कि करीना कपूर को यह रोल दिया जा रहा है.
Advertisement
करीना निभाएंगी बेगम समरू का किरदार  | मुजरा करीना का...
  • 4/6
गौरतलब है कि यह फिल्म बेगम समरू के जीवन पर आधारित है जो 18वीं शताब्दी में मेरठ के पास सदधाना इलाके की शासक बनी थी.
करीना निभाएंगी बेगम समरू का किरदार  | मुजरा करीना का...
  • 5/6
करीना को तिमांगशू की दोनों ही फिल्में बहुत पसंद आई थी और वे उनके साथ काम करने की इच्छुक हैं.
करीना निभाएंगी बेगम समरू का किरदार  | मुजरा करीना का...
  • 6/6
निर्देशक के प्रवक्ता का कहना है कि अभी फिल्म के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन करीना फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
Advertisement
Advertisement