सोमवार को लैक्मे फैशन वीक का सातवां और अंतिम दिन था. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी दोस्त करीना कपूर शोस्टॉपर बनी.
करीना कपूर के अलावा एक्टर वरुण धवन भी मनीष मल्होत्रा के शो में पहुंचे.
रैंप पर मनीष मल्होत्रा के साथ करीना कपूर और वरुण धवन.
लैक्मे फैशन वीक के अंतिम दिन करीना कपूर ने रैंप पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
बैकलेस ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं करीना कपूर.
लैक्मे फैशन वीक के अंतिम दिन दर्शकों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ओर ईशा गुप्ता भी नजर आईं.
ब्राइडल वीयर में गाउन से लेकर स्कर्ट, साड़ी, लहंगा और चोली तक फैशन वीक में दिखाए गए.
मनीष मल्होत्रा ने करीना कपूर को अपनी बहन बताते हुए कहा कि उनसे बेहतर शोस्टॉपर नहीं हो सकती थी.
करीना की ड्रेस के बारे में बताते हुए मनीष ने कहा कि इसमें उन्होंने ग्रे कलर के दो शेड्स इस्तेमाल किए हैं. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि इस साल सर्दियों में ये ग्रे हिट हो जाए.
मनीष मल्होत्रा के शो के लिए रैंप को फूलों से सजाया गया था.