करीना कपूर ने अपनी किताब 'दि स्टाइल डायरी ऑफ ए बॉलीवुड डिवा' को मुंबई में लॉन्च किया.
करीना ने रोशेल पिंटो के साथ मिलकर ये किताब लिखी है.
टॉम फोर्ड ड्रेस में करीना काफी खूबसूरत लग रही थीं.
करीना कपूर की ये किताब शोभा डे बुक्स और पेंगुइन इंडिया ने पब्लिश की है.
करीना कपूर ने किताब के लॉन्च पर कहा कि हमेशा स्टायलिश बने रहना एक जिम्मेदारी है.
करीना ने कहा इस किताब का मजा हर एज ग्रुप के लोग उठा सकते हैं. इसमें सबके लिए कुछ ना कुछ है.
करीना इस किताब को लेकर काफी उत्साहित हैं.
करीना ने कहा इस किताब के जरिए लोग उनके बारे में और ज्यादा जान जाएंगे.
करीना ने कहा, 'हां, मैं स्टायलिश हूं और मुझे ये कॉम्प्लिमेंट लेना चाहिए.'