करीना कपूर खान को हाल ही एक आइसक्रीम का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है.
इस इंटरनेशनल ब्रांड की इंडिया में मार्केटिंग के लिए उन्हें चुना गया है.
हाल ही करीना ने इस ब्रांड के लिए एड शूट किया, जिसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा मेंडेस और ईवा लोंगोरिया ने भी हिस्सा लिया.
करीना का कहना है कि इंटरनेशनल ब्रांड के साथ शूटिंग का अनुभव अच्छा रहा.
कैमरे को पोज देती करीना कपूर खान.
करीना ने इस मौके पर ब्रांड को लेकर भी बात की.
देव बेनेगल निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी.
करीना देव बेनेगल की आपने वाली फिल्म 'बॉम्बे समुराई' में नजर आएंगी.
इस इवेंट के लिए करीना ने नी-लेंथ ड्रेस को चुना.
करीना ने मीडिया से बात की और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की भी चर्चा की.