scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'

'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 1/25

फिल्‍म एजेंट विनोद में करीना कपूर पहली बार सिनेमा के पर्दे पर मुजरा करते हुए नजर आएंगी.

'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 2/25
उनसे पहले भी कई चोटी की अभिनेत्रियां पर्दे पर मुजरा पेश कर चुकी हैं.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 3/25
उमराव जान में रेखा और एश्‍वर्या, पाकीजा में मीना कुमारी ने मुजरा करके दर्शकों को मोह लिया था.
Advertisement
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 4/25
इससे पहले करीना कपूर फिल्‍म चमेली में एक वैश्‍या का किरदार भी कर चुकी हैं.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 5/25
फिल्‍म 'रा-वन' में करीना ने 'छम्‍मक छल्‍लो' गाने पर आयटम सांग भी किया है.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 6/25
एजेंट विनोद करीना के ब्‍वाय फ्रेंड सैफ अली खान की होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म है.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 7/25
करीना कपूर ने सन् 2000 में फिल्‍म 'रिफ्यूजी' से अपने फिल्‍मी कॅरियर की शुरुआत की थी.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 8/25
करीना ने अपनी छरहरी काया और खासकर साइज जीरो को लेकर खूब वाहवाही बटोरी हैं.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 9/25
फिल्‍म अभिनेता शाहिद कपूर के साथ उनका संबंध फिल्‍म 'जब वी मेट' के बाद टूट गया.
Advertisement
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 10/25
शाहिद कपूर से संबंध टूटने के बाद करीना और सैफ अली खान के बीच नजदीकियां बढ़ी और बात शादी तक जा पहुंची है.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 11/25
एक के बाद एक हिट फिल्‍में दे रही करीना के पास शादी तक के लिए वक्‍त नहीं है.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 12/25
करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी को अक्‍सर सैफीना कहकर भी पुकारा जाता है.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 13/25
एजेंट विनोद 2012 में बनी हिन्दी फिल्म है जिसमें अभिनेता सैफ़ अली ख़ान मुख्य भुमिका में दिखाई देंगे.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 14/25
एजेंट विनोद का निर्माण सैफ अली खान ने अपने खुद के बैनर इलुमिनाटी फिल्म्स के तले किया है.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 15/25
शुरुआत में फिल्म को दिसंबर 2011 में रिलीज किया जाना था पर शूटिंग में देरी के चलते इसे 23 मार्च 2012 को तय किया गया.
Advertisement
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 16/25
एजेंट विनोद को देखकर आप विदेशी जेम्स बॉंड को भूल जाएंगे.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 17/25
फिल्म का नाम 1977 में प्रदर्शित एजेंट विनोद से प्रेरित है, जिसमें महेंद्र संधू ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 18/25
एजेंट विनोद 23 मार्च को प्रदर्शित होने वाली है और कहा जा रहा है कि इसी महीने में सैफ और करीना कपूर के साथ शादी रचाने वाले हैं.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 19/25
यह फिल्म युवाओं और एक्शन प्रेमियों को बेहद पसंद आएगी. फिल्म को खासकर इसी वर्ग के लिए ही बनाया गया है.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 20/25
कोई फ़िल्म जासूस के किरदार पर आधारित बनाई जाए और उसकी तुलना जेम्स बॉन्ड से ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 21/25
सैफ़ की एजेंट विनोद अभी रिलीज़ भी नहीं हुई है और वो अभी से इसके सीक्वेल बनाने के बारे में सोच रहे हैं.
Advertisement
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 22/25
इससे पहले सैफ़ अली ख़ान निर्माता के तौर पर फ़िल्म 'लव आजकल' भी बना चुके हैं जो कामयाब साबित हुई थी.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 23/25
फिल्‍म तलाश में करीना एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 24/25
करीना शाकाहारी हैं और एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में उन्हें अभिनेता आर. माधवन के साथ भारत की 'सबसे आकर्षक शाकाहारी प्रसिद्द व्यक्ति' घोषित किया गया.
'मुजरे' से कहर ढाती करीना कपूर | रैंप पर 'छम्‍मकछल्लो'
  • 25/25
करीना को प्‍यार से बेबो भी कहा जाता है.
Advertisement
Advertisement