करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रिटी भी बहुत अच्छे से मनाते हैं. करवा चौथ पर श्रीदेवी और बोनी कपूर ने अपने घर में पार्टी दी थी.
श्रीदेवी ने इस खास मौके के लिए लाल रंग की साड़ी का चुनाव किया था.
ऐश्वर्या राय भी करवा चौथ के दिन घर की छत से चांद का दीदार किया.
करवा चौथ की शाम को ऐश्वर्या को घर की छत पर देखा गया.
करवा चौथ के दिन टि्विंकल खन्ना ने सफेद और गुलाबी रंग का सूट पहना था.
अक्षय के साथ टि्विंकल करवा चौथ की पार्टी में जाते हुए.
राजकुमार संतोषी भी अपनी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे.
श्रीदेवी और बोनी कपूर कैमरे को पोज देते हुए.
श्रीदेवी लाल साड़ी और गोल्ड की ज्वेलरी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं.
श्रीदेवी के घर पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे नजर आएंगे.
पार्टी में आए मेहमान कैमरे को पोज देते हुए.
करवा चौथ के दिन अमिताभ बच्चन को भी घर की छत में देखा गया.
अनिल कपूर के भाई संजय कपूर को भी पार्टी में देखा गया.
पार्टी में पहुंचे मेहमान आपस में बातचीत करते हुए.
फराह खान को भी पार्टी में देखा गया्.
अनिल कपूर से बातचीत करते हुए राजकुमार संतोषी.
गायत्री जोशी और उनके पति विकास जोशी को भी पार्टी में देखा गया.