scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी

कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 1/33
मुंबई पर आतंकी हमले के मुजरिम अजमल कसाब को फांसी पर लटकाये जाने को लेकर खुशी जताते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटीं. इस दौरान लोगों ने कसाब के पुतले को फांसी पर लटकाया भी.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 2/33
26/11 का एकमात्र जिंदा बचा आतंकी अजमल कसाब को बड़ी ही गुप्त तरीके से फांसी दी गई.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 3/33
लोगों ने कसाब को फांसी पर लटकाए जाने के बाद जमकर जश्न मनाया.
Advertisement
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 4/33
कसाब की फांसी से मानो देशभर के कई हिस्सों में दीवाली सी मन गई. लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 5/33
बीजेपी ने कसाब की फांसी पर खुशी जताई और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देश के कई हिस्सों में मिठाई बांटकर इसकी खुशी मनाई.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 6/33
लोगों ने ढोल बजाए और आतिशबाजी के साथ साथ कसाब की फांसी की खुशी में नाचे भी.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 7/33
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर कसाब की फांसी का जश्न मनाया.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 8/33
लोगों ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 9/33
कसाब को फांसी पर चढ़ाने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.
Advertisement
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 10/33
देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान एकमात्र जीवित पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब को इन हमलों के करीब चार साल बाद बुधवार को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 11/33
लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अजमल कसाब को पता था कि उसे 21 नवंबर की सुबह फांसी पर लटकाया जाएगा.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 12/33
कसाब को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से 19 नवंबर को पुणे की यरवदा जेल ले जाए जाने से पहले, उससे उसके डेथ वारंट (मौत का वारंट) पर हस्ताक्षर कराए गए थे.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 13/33
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कसाब को उसकी कोठरी में डेथ वारंट पढ़ कर सुनाया और उसे बताया कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने खारिज कर दी है.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 14/33
कसाब लश्कर ए तैयबा के उस दस सदस्यीय आतंकी समूह का हिस्सा था जिसने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हमला कर 166 लोगों को मौत की नींद सुला दिया था.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 15/33
सूत्रों ने बताया कि डेथ वारंट पढ़ कर सुनाए जाने के बाद कसाब से उस पर हस्ताक्षर करने को कहा गया. कसाब ने हस्ताक्षर कर दिये.
Advertisement
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 16/33
बाद में कसाब को यरवदा जेल की पुलिस अपने साथ ले गई. इस अभियान के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई. सिर्फ कुछ अधिकारियों को छोड़ कर, 200 जवानों वाली आईटीबीपी की टुकड़ी को भी कसाब को पुणे जेल ले जाए जाने के बारे में नहीं बताया गया.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 17/33
आईटीबीपी की टुकड़ी मार्च 2009 से 25 वर्षीय कसाब की सुरक्षा के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल में तैनात थी.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 18/33
इस पाकिस्तानी आतंकवादी को पुणे की यरवदा जेल ले जाए जाने के बावजूद आईटीबीपी के जवान उसकी खाली पड़ी, उच्च सुरक्षा वाली कोठरी की निगरानी करते रहे.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 19/33
पाकिस्तान ने मुंबई हमले के गुनाहगार अजमल कसाब को फांसी दिए जाने को लेकर सावधानी के साथ प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और दहशतगर्दी को खत्म करने के लिए सभी देशों के साथ सहयोग का इच्छुक है.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 20/33
मुंबई में हमला करने वाले 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों में कसाब जिंदा पकड़ा गया था. लश्कर तैयबा द्वारा प्रशिक्षित शेष नौ आतंकवादी मारे गए थे. मुंबई हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 21/33
पुणे के यरवदा जेल में कसाब को फांसी दिए जाने की खबर आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता जमा हो गए.
Advertisement
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 22/33
देश के कई इलाकों में समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों ने कसाब को फांसी दिये जाने पर जश्न मनाया.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 23/33
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक-दूसरे का मुंह भी मीठा कराया.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 24/33
पुणे की यरवदा जेल जेल के बाहर लोगों ने पुलिस को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 25/33
पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने मुंबई हमला मामले में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश, पुलिसकर्मियों और अदालत के अधिकारियों को अपनी बुद्धि और समझने की शक्ति से खासा प्रभावित किया था.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 26/33
कसाब ने सुनवाई के दौरान मराठी भाषा चुनी और अपने आस पास के लोगों से मराठी में ही बात की थी.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 27/33
आर्थर रोड कारागार में विशेष रूप से बनाई गई अदालत में कसाब द्वारा स्थानीय भाषा मराठी को तुरंत सीखने ने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान आकषिर्त किया था. कसाब को बुधवार को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटकाया गया.
Advertisement
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 28/33
मुंबई पर हुए 26/11 हमले के दौरान कसाब हथियार के साथ कैमरे में कैद हुआ था.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 29/33
पुलिस रिमांड में कसाब की यह फोटो जारी की कई थी.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 30/33
मुंबई के होटल ताज पर भी इस दौरान हमला हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे. उसी दौरान की फाइल फोटो में ऑपरेशन को आगे बढ़ाते पुलिसकर्मी.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 31/33
इस दौरान जब जमीनी फायरिंग से स्थिति कंट्रोल में नहीं आई तो पुलिस ने हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया था.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 32/33
मुंबई के मशहूर होटल ताज में आज भी 26/11 का जख्म ताजा सा है.
कसाब को फांसीः देशभर में मना जश्न | कसाब को फांसी
  • 33/33
कसाब की फांसी के बारे में कई लोगों ने कहा कि सही मायने में आज मुंबई हमलों में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि मिली है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement