scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर

कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर
  • 1/6
बॉलीवुड फिल्‍म निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' अब जल्‍द दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्‍म में लीड किरदार में कटरीना कैफ और आदित्‍य रॉय कपूर हैं.
कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर
  • 2/6
आदित्‍य इसमें कश्‍मीरी लड़के के किरदार में हैं.
कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर
  • 3/6
यह फिल्म चार्ल्स डिंकेस के नॉवेल 'ग्रेट एक्स्पेक्टेशन' पर बनाई गई है और तब्‍बू इसमें 'मिस हैविशम' के किरदार में नजर आएंगी.
Advertisement
कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर
  • 4/6
फिल्म के नए पोस्टर में कटरीना और आदित्य की इंटेंस केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.
कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर
  • 5/6
फिल्‍म का पहला पोस्‍टर  निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने ट्विटर अकांउट पर अपडेट किया.
कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर
  • 6/6
अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्‍म 12 फरवरी को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement