मुंबई में पुलिसकर्मियों के सम्मान में होने वाले 'उमंग' कार्यक्रम में बॉलीवुड बाला कैटरीना कैफ ने खूब ठुमके लगाए.
'उमंग' कार्यक्रम के दौरान कैटरीना कैफ.
कैटरीना कैफ ने अपने ठुमकों से 'उमंग 2013' कार्यक्रम में समा बांध दिया.
कैटरीना ने ठुमकों पर फिदा हो गए पुलिसकर्मी.
बॉलीवुड की 'शीला' कैटरीना कैफ ने अपने आइटम नंबर 'शीला की जवानी' पर भी जमकर डांस किया.
सफेद ड्रेस में ठुमके लगा रही कैटरीना ने 'उमंग 2013' को रंगों से भर दिया.
इस 'चिकनी चमेली' ने अपने ठुमकों का खूब जलवा बिखेरा.
हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस वालों के सम्मान में होने वाला शो ‘उमंग 2013’ में जमकर बॉलीवुड ने ठुमके लगाये.
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान से लेकर बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा कलाकार इस महफिल की शान बना.
हिंदी सिनेमा के नामचीन सितारों ने 'उमंग 2013' में पुलिसकर्मियों के लिए रंगा-रंग प्रस्तुति दी.
'उमंग 2013' की इस महफिल की जान खेल जगत की हस्तियां भी बनीं.
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ भी इस रंगारंग नाईट में दिखायी पड़े.
पुलिसकर्मियों की दौड़ती-भागती जिंदगी के लिए उमंग काफी शांतिभरा और खुशनुमा पल लेकर आता है.
समारोह में सलमान, शाहरुख और अक्षय कुमार समेत ढे़रों बॉलीवुड सितारों ने जमकर डांस किया.
कैटरीना कैफ के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा व अन्य अभिनेत्रियों ने भी जमकर ठुमके लगाए.
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि पुलिस वालों की मेहनत और लगन का फल है कि हम लोग अपने घरों में सुरक्षित सोते हैं.
बिग बी ने पुलिसकर्मियों की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उनके प्रति तहे दिल से सम्मान प्रकट किया.
शाहरुख खान ने पुलिस वालों को देश का रियल हीरो बताया
'उमंग 2013' कार्यक्रम का आयोजन अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया.
'उमंग 2013' कार्यक्रम में करन जौहर ने स्टेज पर ही सचिन तेंदुलकर और अमिताभ के साथ 'कॉफी विद करन' कार्यक्रम किया.
स्टेज पर 'कॉफी विद करन' कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आए.
सलमान ने पहली बार पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ लाइव इंट्रेक्टिव कार्यक्रम किया.
रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन एक साथ स्टेज पर आए और उन्होंने पुलिसकर्मियों की खूब तारीफ की.
रितेश ने मराठी और अभिषेक ने हिंदी में कहा, 'एक करोड़ लोग मुंबई में शांति से सोते हैं, क्योंकि 40 हजार पुलिसवाले हमारे शहर की रक्षा में खड़े हैं.'
विद्या बालन ने भी अपनी फिल्म 'कहानी' का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में पुलिस की मदद से ही मुझे मेरा पति मिला था. लेकिन असल जिंदगी में उन्हें फिल्म के बाद पति मिला.
मुंबई में कई बार पर छापे मारने के कारण कुख्यात एसीपी वसंत ढ़ोबले ने अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे अपने मेहमानों का खूब ख्याल रखा.