हाल ही में फिल्म 'जब तक है जान' के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' पर कैटरीना कैफ साड़ी पहनकर पहुंची.
कैटरीना शो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ पहुंची थी और हमेशा की तरह सबसे खूबसूरत दिख रहीं थीं.
कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी थी और साड़ी कैट पर बहुत फब रही थी.
गोल्डन साड़ी में कैटरीना बहुत परफेक्ट दिख रहीं थीं.
अनुष्का भी शो में भारतीय परिधान में पहुंची थीं लेकिन सबकी नजरें कैटरीना पर ही थी.
साड़ी में गोल्डन और लाल रंग का मेल उनकी रंगत को और निखार रहा था.
कैटरीना के ऊपर वेस्टर्न स्टाइल के कपड़ों के साथ ही भारतीय परिधान भी बहुत फबते हैं.
कैटरीना भारतीय परिधान को भी बहुत सलीके से पहनती हैं.
मलाइका अरोड़ा खान के साथ कैमरे को पोज देतीं कैटरीना कैफ.