दिल्ली पुलिस के तीन अफसरों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रेल भवन के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं.
रेल भवन के बाहर ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए इकट्ठा हुए हैं.
केजरीवाल ने कहा अगर कहीं रेप होता है तो वहां के पुलिस अफसरों की जवाबदेही होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हम 10 दिनों तक अपना धरना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा अगर कहीं कोई संवैधानिक संकट पैदा होता है तो उसकी जिम्मेदारी खुद केंद्र सरकार होगी.
केजरीवाल ने कहा, रेप की घटना के बाद बीट कांस्टेबल और संबंधित थाने के एसएचओ को सस्पेंड करना चाहिए.
आम आदमी पार्टी की नेता टीना शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां एक तरफ अरविंद केजरीवाल गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं टीना रेल भवन के बाहर केजरीवाल के खिलाफ धरना दे रही हैं.
केजरीवाल ने कहा हमने पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात कर उस इलाके के एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की जहां विदेशी महिला से रेप हुआ था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, सागरपुर में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. वह घटना से पहले हमारी मंत्री राखी बिड़ला के पास आई थीं.
बीजेपी नेता वी.के. मल्होत्रा ने भी दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल की खिंचाई की.
केजरीवाल ने बताया कि राखी ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर उस महिला को सुरक्षा देने की मांग भी की थी.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राखी की चिट्ठी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने केवल सुसर को गिरफ्तार किया. जबकि ससुराल के अन्य लोगों को नहीं.
उन्होंने कहा, मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में ड्रग रैकेट और सेक्स रैकट चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्री की शिकायत के बाद भी वहां से एसएचओ ने रेड नहीं की और अपराधियों को पकड़ने से मना कर दिया. उस एसएचओ को भी सस्पेंड करना चाहिए.
केजरीवाल ने कहा, कुछ लोगों का कहना है कि कानून मंत्री सोमनाथ भारती को खिड़की एक्सटेंशन में रेड के लिए नहीं जाना चाहिए था. क्या उन्हें घर में रजाई में सोना चाहिए था.
उन्होंने कहा, युगांडा हाई कमीशन की एक महिला ने सोमनाथ भारती से मिलकर उनके कदम की तारीफ की.
उन्होंने बताया कि हाई कमीशन ने बताया कि युगांडा से काफी महिलाओं को भारत लाकर जबरन वेश्यावृति के काम में धकेला जा रहा है.
केजरीवाल ने बताया कि मुझे पुलिस कमिश्नर कहते हैं कि ये धरना-प्रदर्शन मुझे शोभा नहीं देता.
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं पूछता हूं कि क्या मुझे और मेरे मंत्रियों को घर में दुबक कर रजाई में छुपकर बैठ जाना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ऑटोवालों और पटरी लगाने वाले लोगों से वसूली करती है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम है. दिल्ली की सारी जनता को यहां इकट्ठा होना चाहिए.
केजरीवाल को रोकने के लिए सेंट्रल दिल्ली में भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई.