करीना कपूर और अर्जुन कपूर की शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म 'की एंड का' मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस मौके पर आलिया भट्ट
और परिणीति चोपड़ा साथ नजर आईं. दोनों एक्ट्रेस की स्क्रीनिंग पर कैमिस्ट्री बेस्ट फ्रेंड्स से कम नजर नहीं आई.
डायरेक्टर आर. बाल्कि के निर्देशन में बनी फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर हाउसबैंड के किरदार में नजर आएंगे जबकि करीना कपूर एक कॉरपोरेट
विमेन के अंदाज में नजर आएंगी.
अर्जुन कपूर की कजिन सिस्टर एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची.
अर्जुन कपूर संग फिल्म '2 स्टेट्स' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी स्क्रीनिंग पर केजुअल अवतार में नजर आईं.
आर. बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे जो इनदिनों अपनी दूसरी फिल्म के शूट में व्यस्त हैं वह भी 'की एंड का' स्क्रीनिंग पर पहुंची.