फिल्म 'की एंड का' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सितारों का जमावड़ा दिखा. डायरेक्टर आर. बाल्की के साथ अमिताभ बच्चन और अर्जुन
कपूर पोज देते नजर आए. वहीं बिग बी ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ भी की.
फिल्म 'की एंड का' की स्क्रीनिंग के दौरान अर्जुन कैजुअल लुक में नजर आए. इस फिल्म में अर्जुन हाउस हसबैंड का रोल निभा रहे हैं.
स्क्रीनिंग में वरुण धवन डार्क ब्लू कलर की लॉन्ग जैकेट और आर्मी ग्रीन कलर की पैंट पहने नजर आए.
अदिति राव हैदरी वन पीस ड्रेस पहने पोज देती नजर आईं.
अातिया शेट्टी भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची. ग्रे कलर की स्वेटशर्ट और डेनिम पहने स्टाइलिश नजर आ रही थी.
स्क्रीनिंग पर आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा के साथ पहुंचे.