केंद्र में सत्ता की डगर यूपी बरास्ते ही जाती है. शायद राहुल गांधी भी इसी कारण अपनी पूरी ताकत यूपी में लगा रहे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए उनके पास यूपी के लिए विजन हैं...तस्वीरों के जरिए जानिए आखिर क्या हैं राहुल का विजन डॉक्यूमेंट.
राहुल यूपी को नंबर 1 राज्य बनाना चाहते हैं.
हर क्षेत्रों और उद्योगों के लिए राहुल अलग मॉडल लाना चाहते हैं.
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर जिले में मॉडल स्कूल और नवोदय विद्यालय खोलना चाहते हैं कांग्रेस के युवराज.
यूपी के हर एक गांव को नजदीकी शहर से जोड़ने के लिए सड़क और संचार माध्यम को उन्नत बनाना चाहते हैं राहुल गांधी.
परंपरा उद्योगों को राहुल गांधी बढ़ावा देना चाहते हैं.
राज्य की राजधानी लखनऊ में एम्स खोलना चाहते हैं.