scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी

तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी
  • 1/7
कर्नाटक के बाद गुजरात विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने लोकतंत्र को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है.
तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी
  • 2/7
मंगलवार को बीजेपी के 2 विधायकों ने को विधानसभा के अंदर अश्‍लील वीडियो देखते हुए पाया गया.
तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी
  • 3/7
हैरानी तो तब हो गई जब इसकी खबर विधानसभा अध्‍यक्ष को दी गई तो उन्‍होंने कार्रवाई करने के बजाए मामले को रफा दफा करने की कोशिश की. हालांकि इस बार अश्‍लील देखते हुए विधायकों का विडियो नहीं बना है.
Advertisement
तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी
  • 4/7
अश्लील वीडियो देखते हुए तीनों मंत्री एक चैनल के कैमरे में कैद हो गए थे, जिसके बाद तीनों मंत्रियों ने अपने मंत्रीपद से इस्‍तीफा दे दिया था.
तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी
  • 5/7
मंगलवार को बीजेपी विधायक शंकर चौधरी विधानसभा में अपने टैपलेट के साथ विधानसभा में आए और अपनी सीट पर बैठ कर अश्‍लील क्लिप देखने लगे, पास में ही बैठे जेठाभाई भरवार उनको रोकने के बजाय उसका 'लुत्‍फ' लेने लगे.
तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी
  • 6/7
जब कुछ पत्रकारों ने विधायकों को लोकतंत्र का मजाक उड़ाते हुए देखा तो उन्‍होंने स्‍पीकर को इसकी जानकारी दी लेकिन अध्‍यक्ष ने कड़ी कार्रवाई लेने के बजाए विधायकों को इसकी जानकारी देकर मामले को दबाने का काम किया.
तस्‍वीरों से जानिए गुजरात विधानसभा में PORN की कहानी
  • 7/7
उल्‍लेखनीय है कि कि चंद दिनों पहले कर्नाटक में भी सत्ताधारी बीजेपी के तीन मंत्रियों पर सदन के भीतर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगा था.
Advertisement
Advertisement