कृतिका कामरा भी बॉलीवुड में टॉपलेस होने वाली बालाओं की कतार में हो गई शामिल.
एक फोटोशूट के दौरान कृतिका कामरा ने दिया टॉपलेस पोज.
कृतिका कामरा इन दिनों सोनी पर प्रसारित हो रहे सीरियल कुछ तो लोग कहेंगे में डॉ. निधि के किरदार में नजर आ रही हैं. यह शो अस्सी के दशक में पाकिस्तानी टेलीविजन पर प्रसारित लोकप्रिय सीरियल ‘धूप किनारे’ का भारतीय संस्करण है.
कृतिका को सबसे पहले सीरियल ‘यहां के हैं हम सिकंदर’ में काम करने का मौका मिला.
कृतिका ने उसके बाद ‘जरा नच के दिखा’ में करण के साथ परफार्म करने का मौकै मिला. फिर इमैजिन ‘कितनी मोहब्बत है’ का दूसरा सीजन भी किया.
टीवी में काम करने वाली अभिनेत्रियां फिल्मों में जगह बनाने के लिए हॉट पोज देने में नहीं कर रही हैं परहेज.
बॉलीवुड में आजकल बढ़ रहा है न्यूड और टॉपलेस होने का प्रचलन.
एक दिन कृतिका ने अपने पैरंट्स से कहा कि वह ऐक्ट्रेस बनने मुंबई जा रही हैं. इस तरह से वह हमेशा से अपनी फैमिली को देते आई हैं.
जब कृतिका ने सोशल साइंस ली, तो उनके पापा ने सोचा शायद वह आईएएस बनना चाहती हैं, लेकिन बाद में उन्होंने फैशन डिजाइनर बनने की बात कहकर निफ्ट में दाखिला ले लिया.
कृतिका के पिता डॉक्टर हैं और वह उन्हें भी डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने दो महीने साइंस पढ़ने के बाद उसकी जगह आर्ट्स ले ली.
कृतिका का कहना हैं कि वह एक मिडल क्लास फैमिली से हैं, जहां ऐक्टिंग को बतौर करियर ऑप्शन नहीं देखा जाता.
कृतिका का कहना है कि उन्होंने टीवी में आने के बाद ही टीवी देखना शुरू.
कृतिका दिल्ली का खाना बहुत ज्यादा मिस करतीं हैं. वह कहती हैं कि दिल्ली जैसा खाना कहीं नहीं मिल सकता, फिर चाहे वह दही भल्ले हो, चाट हो या फिर छोले कुल्चे.
कृतिका का कहना है कि स्कूल और कॉलेज के दिन दिल्ली में ही बिताए हैं, इसलिए दिल्ली दिल के बेहद करीब है.
'प्यार का बंधन' और 'कितनी मुहब्बत है' सीरियलों से चर्चा में आई दिल्ली की कुड़ी कृतिका कामरा छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकी हैं.