टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' की जीविका सिंह बढ़ेरा यानी की क्रिस्टल डिसूजा एक फोटोशूट के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
क्रिस्टल का सबसे पहला टीवी सीरियल कहे ना कहे था. बालाजी टेलीफिल्म्स के इस सीरियल में किंजल की भूमिका निभाने वाली क्रिस्टल ने काफी तारीफें बटोरी.
महज 17 साल की उम्र में क्रिस्टल ने छो़टे पर्दे पर अपना करियर शुरू किया. इसके बाद क्रिस्टल 'क्या दिल में है' टीवी सीरियल में भी नजर आईं.
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में भी क्रिस्टल ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया.
क्रिस्टल जिस तरह से छोटे पर्दे पर तारीफें बटोर रही हैं, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें बड़े पर्दे पर भी खुद को साबित करने का मौका जल्द मिल सकता है.
इसके अलावा 'आहट' सीरियल में भी क्रिस्टल काम कर चुकी हैं.
क्रिस्टल का ये ग्लैमरस अवतार छोटे पर्दे पर देखने को नहीं मिलता है.
क्रिस्टल अपने फिगर पर काफी ध्यान देती हैं और वर्कआउट करके फिट बने रहने पर विश्वास रखती हैं.
इसके अलावा जी गोल्ड अवॉर्ड्स में फिटनेस फर्स्ट मोस्ट फिट एक्टर का खिताब भी क्रिस्टल ने अपने नाम किया.
'एक हजारों में हमारी बहना है' के लिए इसी साल क्रिस्टल स्टार परिवार अवॉर्ड्स फेवेरेट बहन का खिताब जीत चुकी हैं.
'बात हमारी पक्की है' में भी क्रिस्टल नजर आ चुकी हैं.
क्रिस्टल डिसूजा ऋतिक रौशन की बहुत बड़ी फैन हैं.
क्रिस्टल का जन्म 1 मार्च 1980 को चूनाभाटी में हुआ.