scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई

हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 1/8
एचजेसी-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप विश्नोई ने हिसार लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज की जिसमें हजारे पक्ष ने मतदाताओं से कांग्रेस को करारी शिकस्त देने की अपील की थी.
हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 2/8
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पुत्र विश्नोई (42 वर्ष) ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी और राज्य के पूर्व मख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र एवं इनेलोद सदस्य अजय सिंह चौटाला (50 वर्ष) को 6,323 मतों के अंतर से पराजित किया.
हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 3/8
उपचुनाव में नौ लाख से अधिक मत पड़े. प्रदेश में सत्तारूढ कांग्रेस उम्मीदवार और तीन बार सांसद रहे जयप्रकाश (58 वर्ष) तीसरे स्थान पर रहे.
Advertisement
हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 4/8
2004 में ओमप्रकाश ने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी. भाजपा के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ने वाली हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) के विश्नोई को 3,55,941 मत प्राप्त हुए जबकि चौटाला को 3,49,618 मत और तीसरे स्थान पर रहे जयप्रकाश को 1,49,785 मत प्राप्त हुए.
हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 5/8
चुनाव समीक्षक अभी भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि क्या अन्ना हजारे और उनकी टीम के अभियान से चुनाव नतीजों पर फर्क पड़ा है, लेकिन विश्नोई ने दावा किया कि इसका उनके प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 6/8
2004 में ओमप्रकाश ने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी. भाजपा के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ने वाली हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) के विश्नोई को 3,55,941 मत प्राप्त हुए जबकि चौटाला को 3,49,618 मत और तीसरे स्थान पर रहे जयप्रकाश को 1,49,785 मत प्राप्त हुए.
हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 7/8
हिसार में उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला रहा हालांकि इसमें 40 उम्मीदवार मैदान में थे. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 13.32 लाख थी.
हिसार उपचुनाव में जीते कुलदीप विश्‍नोई
  • 8/8
कुलदीप विश्‍नोई की जीत का जश्‍न मनाते उनके समर्थक.
Advertisement
Advertisement