अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लड मनी' के प्रमोशन करते कुणाल खेमू, अमृता पुरी और मिया उयेदा.
फिल्म 'आएशा' में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली अमृता पुरी इस फिल्म में कुणाल खेमू के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म में मिया उयेदा की भी खास भूमिका होगी. फिल्म का निर्देशन विशाल महादकर ने किया है.
पहले इस फिल्म का नाम 'कलयुग-2' रखने का सोचा गया था, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर और लीड ऐक्टर के मना करने के बाद इसका नाम 'ब्लड मनी' रखा गया.
फिल्म में कुणाल खेमू के किरदार का नाम भी 'कुणाल' ही है. अमृता पुरी के किरदार का नाम 'आरजू' है. दोनों इस फिल्म में पति-पत्नी बने हैं.
फिल्म की कहानी कुणाल के इर्दगिर्द घूमती है जिसमें कुणाल को अमीर होने के बाद पता चलता है कि वह अपराध की दुनिया में फंस चुका हैं.
फिल्म का संगीत अच्छा है. ये फिल्म उन युवाओं के लिए एक संदेश का काम करेगी जिन्हें लगता है कि विदेशों में काम करना बहुत सुरक्षित है.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन और पश्चिमी केप में हुई है.
रिलीज से पहले ही फिल्म अपने बोल्ड सीन्स के लिए चर्चा में आ चुकी है.
फिल्म रिलीज हो गई है और कुणाल खेमू को इस फिल्म से खासी उम्मीदें हैं.