मुंबई में Lakme Fashion Week के विंटर सीजन का आगाज हो चुका है. पहले दिन उर्मिला मांतोडकर, काजोल और करिश्मा कपूर ने रैंप पर जलवे बिखेरे. मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने एथिनिक इंडियन कलेक्शन पेश किया.
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी इस दौरान नजर आईं. करण जौहर भी इस दौरान नजर आए.
मनीष मल्होत्रा का डिजायन किया हुआ ये आउटफिट जैकलीन पर काफी जंच रहा था.
मॉडल से अभिनेत्री बनी लारा दत्ता फ्रॉक ब्लैक ड्रेस में सिंपल और काफी खूबसूरत नजर आईं.
फैशन वीक में भारतीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने फेस्टिव व प्री-ब्राइडल कलेक्शन पेश किया.
काजोल के आउटफिट की काफी तारीफ हुई. मनीष मल्होत्रा का डिजायन किया हुआ ये आउटफिट काजोल पर काफी जंच भी रहा था, उसके साथ काजोल की इस मुस्कान का क्या कहना!
फैशन शो में काजोल ने सबका मन मोह लिया. काजोल, मनीष मल्होत्रा और तनीशा साथ नजर आए.
काजोल जब काले रंग की पोशाक में रैंप पर आईं, तो दर्शकों की आंखें लगातार उन्हीं पर टिकी रहीं.
संजय कपूर अपनी पत्नी के साथ इस दौरान नजर आए.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करिश्मा कपूर और मनीष मल्होत्रा ने साथ पोज दिया.
फैशन शो में गुजरे जमाने की अभिनेत्री शबाना आजमी और करिश्मा कपूर ने भी रैंप पर जलवे बिखेरे.
मनीष मल्होत्रा की डिजायन की हुई ड्रेसेज की काफी तारीफ हुई.
अपने डिजायन से मनीष मल्होत्रा ने साबित कर दिया की उन्हें यूं ही भारत का बेहतरीन फैशन डिजायनर नहीं माना जाता.
मनीष मल्होत्रा की डिजायन किए हुए आउटफिट में इस मॉडल ने रैंप पर जलवे बिखेरे.
फेस्टिव सीजन में मनीष मल्होत्रा ने अपने डिजायन किए हुए कपड़ों से सबका मन मोह लिया.
मनीष मल्होत्रा ने मेंस आउटफिट कलेक्शन भी पेश किया. इसमें धोती, पैन्ट्स और धोती शामिल थी.
मनीष मल्होत्रा की डिजायन किए हुए हर आउटफिट में अलग ही चार्म दिखाई दिया.