रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे. 12 जुलाई, 2012 की सुबह उनका निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे.
दारा सिंह ने पहलवानी, बॉलीवुड, राजनीति और फिर टीवी धारावाहिक 'रामायण' में हनुमान के किरदार के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया.
बच्चों के लिए हनुमान और बड़ों के अपने रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह नहीं रहे. वो 84 वर्ष के थे.
आपको टीवी सीरियल 'रामायण' के हनुमान जी याद हैं. इस सीरियल में हनुमान का किरदार अभिनेता और पहलवान दारा सिंह ने निभाया था. दारा सिंह अपनी मजबूत कद-काठी की वजह से फिल्मों में आए और फिर संसद में भी पहुंचे. दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर, 1928 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. इनका पूरा नाम दारा सिंह रंधावा है.
हाल ही में दारा सिंह 'जब वी मेट' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में दिखे थे. दारा सिंह के तीन बेटे हैं, जिनके नाम बिंदु दारा सिंह, प्रद्युमन सिंह रंधावा और अमरीक सिंह हैं.
दारा सिंह ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अधिकतर फिल्मों में सह अभिनेता या पिता-दादा की भूमिका निभाई है.
रामानंद सागर द्वारा प्रस्तुत 'रामायण' में दारा सिंह को हनुमान का किरदार दिया गया. इस किरदार में दारा सिंह कुछ यूं समां गए कि आज भी लोग उन्हें 'रामायण का हनुमान' कहकर पुकारते हैं.
1980 और 90 के दशक में दारा सिंह के जीवन में असली मोड़ आया जब टीवी शो 'रामायण' ने उनकी किस्मत ही बदल दी.
भारतीय जनता पार्टी ने साल 2003 में दारा सिंह को राज्य सभा के लिए नामित किया था.
एक तरफ बॉलीवुड की फूल जैसे नायिकाएं दूसरी तरह रफ एंड टफ दारा सिंह. लीड हीरो के तौर पर दारा सिंह ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें से सबसे ज्यादा 16 फिल्मों में उन्होंने मुमताज के साथ काम किया था.
बचपन में अपनी बलवान कद-काठी की वजह से उन्होंने पहलवानी के गुर सीखे. अखाड़े में देर-देर तक कुश्ती के दांव-पेच सीखने वाले दारा सिंह पहले मेलों और अन्य समारोहों में कुश्ती प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे.
इधर, दारा सिंह अधिकतर राजनीतिक गलियारों में ही नजर आ रहे थे, पर उनके द्वारा निभाया गया हनुमान का किरदार हमेशा ही लोगों के दिलों में रहेगा.
दारा सिंह ने कैनेडियन ओपन टेग टीम चैंपियनशिप, रुस्तम-ए-पंजाब, रुस्तम-ए-हिंद जैसे खिताब जीते हैं.
आज दारा सिंह के भरे-पूरे परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं.
जिन दिनों दारा सिंह पहलवानी के क्षेत्र में अपार लोकप्रियता प्राप्त कर चुके थे, उन्हीं दिनों उन्होंने अपनी पसन्द से दूसरा और असली विवाह एक एम.ए. पास लड़की सुरजीत कौर से किया.
1983 में उन्होंने अपराजेय पहलवान के रूप में कुश्ती से संन्यास ले लिया.
आखिरकार अमेरिका के विश्व चैम्पियन लाऊ थेज को 29 मई 1968 को पराजित कर फ्रीस्टाइल कुश्ती के विश्व चैम्पियन बन गये.
दारा सिंह ने उन सभी देशों का एक-एक करके दौरा किया जहां फ्रीस्टाइल कुश्तियां लड़ी जाती थीं.
अन्ततः उन्होंने 1959 में कलकत्ता में हुई कामनवेल्थ कुश्ती चैम्पियनशिप में कनाडा के चैम्पियन जार्ज गार्डीयांका एवं न्यूजीलैंड के जान डिसिल्वा को धूल चटाकर यह चैम्पियनशिप भी अपने नाम कर ली.
किंगकांग को हराने के बाद उन्हें कनाडा और न्यूजीलैंड के पहलवानों से खुली चुनौती मिली.
उसके बाद उन्होंने कामनवेल्थ देशों का दौरा किया और विश्व चैम्पियन किंगकांग को परास्त कर दिया.
सिंगापुर के बाद उनका विजय रथ अन्य देशों की ओर चल पड़ा और एक पेशेवर पहलवान के रूप में सभी देशों में अपनी धाक जमाकर वे 1952 में भारत लौट आये. भारत आकर सन् 1954 में वे भारतीय कुश्ती चैम्पियन बने.
1947 में दारा सिंह सिंगापुर गये. वहां रहते हुए उन्होंने भारतीय स्टाइल की कुश्ती में मलेशियाई चैम्पियन तरलोक सिंह को पराजित कर कुआलालंपुर में मलेशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप जीती.
उन्हें टी.वी. धारावाहिक 'रामायण' में हनुमानजी के अभिनय से अपार लोकप्रियता मिली जिसके परिणामस्वरूप भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सभा की सदस्यता भी प्रदान की.
दारा सिंह की आखिरी फिल्म 'जब वी मेट' थी. उसके बाद से उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया.
बाद में दारा ने अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज के साथ हिन्दी की स्टंट फिल्मों में एंट्री की और कई फिल्मों के अभिनेता निर्देशक एवं निर्माता भी रहे.
साठ के दशक में पूरे भारत में दारा सिंह की फ्री स्टाइल कुश्तियों का बोलबाला रहा.
दारा सिंह अपने जमाने के विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान रहे हैं.
दारा सिंह और रंधावा, दोनों ने मिलकर पहलवानी करनी शुरू कर दी और धीरे-धीरे गांव के दंगलों से लेकर शहरों में कुश्तियां जीतकर अपने गांव का नाम रोशन करना शुरू किया.
दारा सिंह का एक छोटा भाई सरदारा सिंह भी था, जिसे लोग रंधावा के नाम से ही जानते थे.
सत्रह साल की नाबालिग अवस्था में ही दारा सिंह प्रद्युम्न नामक बेटे के बाप बन गये.
मां ने उनके जल्दी जवान होने की कामना में उन्हें 100 बादाम की गिरियां, खांड मक्खन में कूटकर खिलाना और ऊपर से भैंस का दूध पिलाना शुरू कर दिया.
छोटी अवस्था में ही घर वालों ने उनकी मर्जी के बिना उनसे बहुत बड़ी लड़की से उनकी शादी कर दी.
दारा सिंह का जन्म 19 नवम्बर, 1928, को पंजाब के अमृतसर के धरमूचक गांव में हुआ.